By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 13 Oct 2016 08:56 AM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने मुंबई की रुक्मिणी सहाय से सगाई कर ली है. ये सगाई दशहरा के दिन मुंबई में ही परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में हुई.
दिलचस्प ये है कि बॉलीवुड में भी अरेंज मैरिज का चलन देखने को मिल रहा है. शाहिद कपूर और मीरा की शादी के बाद अब नील नितिन मुकेश भी रूक्मिणी सहाय के साथ अऱेंज मैरिज कर रहे हैं.

नील के पैरेंट्स काफी समय से कोशिश कर रहे थे कि वे शादी रचा कर अपनी जिंदगी में सेटल हो जाए और अब जाकर उनकी ये तमन्ना पूरी हुई है. ये दोनों अगले साल शादी रचाएंगे.

कुछ दिनों पहले उस समय नील सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने कहा था कि उनकी मां अगले जन्म उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं. नील ने कहा था, 'मेरी मां ने एक बार मुझे कहा था कि वह अगले जन्म मेरी गर्लफ्रेंड के रुप में जन्म लेना चाहती हैं. उन्हें लगता है कि मैं बहुत ही एक्सप्रेसिव हूं और इसी वजह से वह मुझे प्यार करती हैं. बिना प्यार के मैं खोया हुआ महसूस करता हूं.' इसके बाद सोशल मीडिया पर नील का बहुत ही मजाक उड़ाया गया था.
दरअसल नील ये कहना चाहते थे कि असल जिंदगी में वह बहुत ही रोमांटिक हैं. फिल्मों में वह नेगेटिव रोल इसलिए करते हैं क्योंकि असल जिंदगी में वह इसके बिल्कुल उल्टे हैं और ऐसे रोल करने में उन्हें मजा भी आता है.
34 साल के नील नितिन को आखिरी बार फिल्म 'वजीर' में देखा गया थो जो इस साल के शुरुआत में रिलीज हुई थी. इसके अलावा फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो', 'आ देखें जरा', 'प्लेयर्स', 'शॉर्टकट रोमियो' और 'जॉनी गद्दार' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
Dhurandhar Box Office Collection Day 20: ब्लॉकबस्टर हुई 'धुरंधर', फिर भी नहीं तोड़ पाई इस फिल्म का रिकॉर्ड
'3 इडियट्स' के सीक्वल से कटा शर्मन जोशी का पत्ता? एक्टर बोले- ‘पता भी नहीं फिल्म बन रही है’
संजय कपूर की 30,000 करोड़ का प्रॉपर्टी विवाद, जाली वसीयत के आरोपों पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
'इंडस्ट्री पॉलिटिक्स में फंसे गोविंदा', पत्नी सुनीता आहूजा बोलीं- 2-3 फिल्में नहीं हुईं रिलीज
Saiyaara की रिलीज के बाद अहान पांडे को मिला खून से लिखा खत, मां को हुई टेंशन
राज ठाकरे Vs उद्धव ठाकरे की वो कहानी, जो सबसे छिपाई गई!
ऋषभ पंत और बुमराह के 'बौना' कहने पर टेंबा बावुमा ने तोड़ी चुप्पी, कोच के 'अपशब्दों' पर भी बोले
दिल्ली मेट्रो का बढ़ेगा दायरा, मोदी कैबिनेट ने दी फेज 5A को मंजूरी, 12 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च
ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, कान के पास से सरसराती निकली राजधानी- वीडियो वायरल