Bigg Boss 14: Sidharth Shukla ने इम्यूनिटी टास्क में Nikki Tamboli को किया सेफ, घर के सदस्यों को हुई दिक्कत
'Bigg boss 14' एपिसोड में इम्यूनिटी टास्क में लड़कियां अपनी पूरी ताकत लगाती दिखाई दी. इम्यूनिटी टास्क में निक्की का सिद्धार्थ शुक्ला ने किया समर्थन.

बिग बॉस 14 की शुरुआत कई दिनों पहले हो गई है और हर बार की तरह ये सीजन भी मजेदार लग रहा है. दर्शकों को तूफानी सीनियर्स और फ्रेशर्स को देखना रास आ रहा है. शो में लगातार घरवालों के नए- नए किस्से सामने आ रहे हैं जहां किसी के बीच प्यार देखने को मिल रहा है तो किसी के बीच तकरार जारी है.
हर बार की तरह बिग बॉस की शुरुआत होती है जहां घर के सदस्य उन सात चीजों के बारे में चर्चा करते दिखाई देंगे जिसकी जरूरत उन्हें पूरे दिन पड़ती है. वहीं बिग बॉस इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचने के लिए एक टास्क देते हैं जिसका नाम है सिद्धार्थ बीच कैफे.
इस टास्क में फ्रेशर्स लड़कियां वेट्रेस के किरदार में देखी गईं और अपने आप को इम्यून करने के लिए काफी लड़ाई देखने को मिली. इस टास्क में लड़कियों को ग्लास से भरी एक ट्रे मिली जिसमें सिद्धार्थ ड्रिंक भरते दिखाई दिए. इन लड़कियों को ड्रिंक से भरे ग्लास को गिरने से बचाना था मगर शुरुआत में ही शहजाद देओल सबके ग्लास गिरा देते है.
टास्क को पूरा करते हुए निक्की तंबोली और पवित्रा पुनिया भिड़ जाती हैं. निक्की पवित्रा की ट्रे गिरा देती हैं. वहीं इस टास्क के दौरान पवित्रा जैसमीन भसीन की ट्रे भी गिरा देती हैं. शो में इम्युनिटी पाने के लिए फ्रेशर लड़कियों ने सारी हदें पार कर दी थी. वहीं बिग बॉस के कहने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने इम्युनिटी निक्की तंबोली के नाम की ये जानते हुए कि उनकी घर पर किसी से भी नहीं बनती.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























