Tinku Jiya Song: बॉलीवुड के सुपरहिट गाने का भोजपुरी वर्जन रिलीज, 'टिंकू जिया' के रीक्रेएशन ने मचाया गदर
Tinku Jiya Song Bhojpuri: भोजपुरी भाषा में कई ऐसे गाने हैं जो बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन गानों के रीमेक हैं. बॉलीवुड का ऐसा ही एक सुपरहिट सॉन्ग है टिंकू जिया जिसे अब भोजपुरी भाषा में रीक्रिएट किया गया है.

Tinku Jiya Song Bhojpuri Version: भोजपुरी फिल्मों और गानों का लोगों के बीच काफी क्रेज है. दिन-ब-दिन भोजपुरी गानों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. भोजपुरी भाषा में कई ऐसे गाने हैं जो बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन गानों के रीमेक हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसा ही साल 2011 में आई धर्मेन्द्र और बॉबी देओल की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'यमला पगला दीवाना' का गाना ‘टिंकू जिया’ है, लोगों के जुबान पर ऐसा चढ़ा कि अभी तक नहीं उतरा. अब इस गाने को भोजपुरी में रीक्रिएट किया गया है.
धमाल मचा रहा है गाने का भोजपुरी वर्जन
फिल्म 'यमला पगला दीवाना' के गाने 'टिंकू जिया' का भोजपुरी वर्जन हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को सिंगर अंकुश-राजा और स्नेह उपाध्याय ने मिलकर रीक्रिएट किया है. दोनों की आवाज ही नहीं बल्कि इनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी लोगों के बीच धमाल मचा रही है. जानकारी के लिए बता दें, यह गाना मशहूर म्यूजिक चैनल टी-सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है. कुछ ही समय में गाने को लाखों में व्यूज मिल चुके हैं.
चैनल को शुक्रिया कहते हुए गाने को लेकर अंकुश-राजा ने कहा, 'कभी सोचा नहीं था कि जिस गाने को बड़े चाव से सुना करते थे, उसको रीक्रिएट करने का अवसर मिलेगा'. उनके मुताबिक, रीक्रिएट करना आसान नहीं होता, लेकिन फिर भी उन्होंने कोशिश की.
सुपरहिट था गाने का ओरिजिनल ट्रैक
इस गाने के ओरिजिनल ट्रैक को ममता शर्मा और जावेद अली ने आवाज दी थी. वहीं लिरिक्स और म्यूजिक अन्नू मालिक ने कम्पोज किए थे. यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों लोगों ने देखा है और आज भी अक्सर किसी पार्टी फंक्शन में इस गाने की धुन सुनने मिलती है.
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan ने किया ऐसा ट्वीट कि मन्नत डिनर लेकर पहुंच गई स्वीगी की टीम, पिक्चर हुआ वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























