राइज एंड फॉल में इमेज सुधारने गए थे पवन सिंह? भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने बताया सच
Rise and Fall: भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव ने हाल ही में पवन सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि, वो शो में वैसे ही हैं. जैसे बाहर हैं. उनको किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नी है.

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं. हाल ही में शो से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई थी. जिसके अनुसार पवन ने शो को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि वो कभी शो के कंटेस्टेंट नहीं थे, बस कुछ दिन के लिए वहां गए थे. इसके साथ ही ये खबरें भी उड़ रही है कि पवन सिंह इस शो में अपनी इमेज सुधारने गए थे. जिसपर अब पॉपुलर एक्टर दिनेश लाल यादव चुप्पी तोड़ी.
इमेज सुधारने के लिए शो में गए हैं पवन सिंह?
दिनेश लाल यादव ने इंडिया टीवी को हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उनसे पूछा गया कि लोगों का कहना है कि अंजिल राघव से विवाद के बाद पवन सिंह इस शो में अपनी इमेज सुधारने गए हैं. तो निरहुआ ने कहा कि, मुझे लगता है कि पवन सिंह का जो किरदार है, वो किसी बात की फिक्र नहीं करते. वो जो है वो है. वो शो में भी वैसे ही हैं जैसे बाहर हैं.
View this post on Instagram
‘पवन भोजपुरी के सलमान खान हैं’
दिनेश लाल यादव ने आगे कहा कि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वो एकदम बिंदास इंसान हैं. उनको कह सकते हैं आप कि वो भोजपुरी इंडस्ट्री के सलमान खान हैं. तो उनको किसी को कुछ साबित करने या कहने की जरूरत नही हैं. बता दें कि पवन सिंह और दिनेश लाल यादव में सालों से गहरी दोस्ती है. दोनों कई बार एकसाथ नजर आते हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पवन सिंह कुछ वक्त पहले हरियाणवी स्टार अंजलि राघव के साथ एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां वो स्टेज पर एक्ट्रेस की कमर को टच करते दिखे. इसको लेकर खूब बवाल मचा था. वहीं विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने एक्ट्रेस से माफी भी मांगी थी. पवन सिंह इससे पहले भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह की वजह से भी विवादों में रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें -
अमीरी के गुणगान करने वालीं तान्या मित्तल से ज्यादा रईस हैं बीबी 19 के ये कंटेस्टेंट, जानें नेटवर्थ
Source: IOCL























