'बेलबॉटम' की शूटिंग खत्म कर इंडिया लौटे Akshay और Vaani, इस दिन होगी रिलीज
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग खत्म की है और अब वो इंडिया वापस आ गए हैं.

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग खत्म की है और अब वो इंडिया वापस आ गए हैं. इस बात की जानकारी अक्षय ने आज यानि शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही उनके पीछे एक चार्टर्ड प्लेन भी नज़र आ रहा है.इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन लिखा, 'हमारी फिल्म का मिशन पूरा हो गया. यह एक लंबा मगर सक्सेसफुल शेड्यूल था. हम बहुत लक्की हैं कि महामारी के बीच हमने अपनी फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग पूरी की. अब हमारे घर वापस आने की बारी है'.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार फिल्म 'बेलबॉटम' की पूरी टीम के साथ शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड गए थे. लॉकडाउन के बाद ये पहली फिल्म है जिसकी शूटिंग अक्षय ने पूरी की है. इस फिल्म की शूटिंग अक्षय ने सिर्फ दो महीने में खत्म कर ली. जब इस बारे में अक्षय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि- 'ये किसी एक का नहीं पूरी टीम का काम है. फिल्म के कलाकारों से लेकर हर कर्मचारी तक सभी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. महामारी की वजह से हमने काम करने के लिए अलग रास्ते चुने, जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं था. लेकिन इसके लिए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है.'
इसी के साथ आपको बता दें कि फिल्म 'बेलबॉटम' को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है और ये फिल्म 2 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उससे पहले अक्षय और कियारा आडवाणी की फिल्म 'लक्ष्मी बम' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 नवंबर को रिलीज होगी.
Source: IOCL





























