Bigg Boss 14: अर्शी खान के भाई ने किया राखी सावंत को प्रपोज, राखी ने दिया ऐसा रिएक्शन
परिवार से मिलने के लिए अर्शी खान के भाई फरहान खान आए थे. जहां अर्शी ने घर में सभी का खूब मनोरंजन किया तो वही उनके भाई ने भी घर में आते ही सभी के चेहरों पर हंसी ला दी.

Bigg Boss 14: रियलिटी शो बिग बॉस में हाल ही में अपने परिवार से मिलकर जहां सभी कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए तो वहीं दूसरी और अर्शी खान के भाई ने घर के माहौल को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. दरअशल, अर्शी खान शो की काफी हाईलाइट कंटेस्टेंट रही हैं ऐसे में उनके भाई भी इस मामले में पीछे दिखाई नहीं दे रहे हैं. दरअसल, अर्शी खान के भाई ने इस दौरान खूब मस्ती की.
परिवार से मिलने के लिए अर्शी खान के भाई फरहान खान आए थे. जहां अर्शी ने घर में सभी का खूब मनोरंजन किया तो वही उनके भाई ने भी घर में आते ही सभी के चेहरों पर हंसी ला दी. अर्शी खान के भाई के बोलने का अंदाज सबको बहुत पसंद आया. अर्शी खान से बात करते हुए उनके भाई ने सभी घरवालों को जमकर मजे किए.
इतना ही नहीं अर्शी के भाई ने इस दौरान इस बात का खुलासा किया कि वो राखी सावंत को बहुत पसंद करते हैं. अर्शी खान से फोन पर बात करते हुए उनके भाई ने कहा, "मैं राखी सावंत को बहुत पसंद करता हूं. अगर उनकी शादी नहीं हुई होती तो मैं उनको जरूर प्रपोज करता." ये बात सुनकर अर्शी खान कहती हैं, "ये बात तुम राखी सावंत को ही बोलो." इसके बाद अर्शी खान के भाई राखी को चिल्लाते हुए आई लव यू बोल देते हैं.
राखी भी इसके जवाब में उनके भाई को आई लव यू टू कहती हैं. इतना ही नहीं अर्शी खान के भाई ने इस दौरान राखी सावंत की तारीफों को पुल बांधने शुरू कर दिए. इसके बाद अर्शी खान के भाई अली गोनी से भी कहते हैं कि वो उन्हें अपनी शादी के वलीमे में बिरयानी खाने के लिए जरूर बुलाएं. अली भी अर्शी के भाई से कहते हैं हां भाई जरूर मैं तुझे बुलाउंगा. आपको बता दें कि इस सीजन में राखी और अर्शी की लड़ाईयां भी खूब सुर्खियों में रही हैं.
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली संग प्राइवेट तस्वीरें क्लिक करने पर फोटोग्राफर पर भड़कीं अनुष्का शर्मा, बोले- बंद करो ये सब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL































