बिहार के बक्सर सीट से आरजेडी ने सुधाकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. सुधाकर सिंह आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं. उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी. उस समय उन्हें बिहार सरकार के मंत्री मंडल में भी शामिल किया गया था. बीजेपी ने इस सीट पर दो बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है.