मिजोरम: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, एक और विधायक ने दिया इस्तीफा
इस इस्तीफे के साथ ही 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या कम होकर 30 रह गई है, जबकि विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के सदस्यों की संख्या छह है.

आइजोल: कांग्रेस विधायक हमिंगडेलोवा खियांगटे ने सोमवार को मिजोरम विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. वह राज्य में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफा देने वाले सत्ताधारी पार्टी के चौथे विधायक बन गये हैं. इस इस्तीफे के साथ ही 40 सदस्यीय सदन में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या कम होकर 30 रह गई है, जबकि विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के सदस्यों की संख्या छह है. चार सीटें खाली हैं.
पूर्वोत्तर में मिजोरम ही एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कांग्रेस सत्ता में है. विधानसभा सचिवालय सूत्रों ने बताया कि खियांगटे ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष हिफेई को उनके सरकारी आवास पर सौंपा.
राजस्थान विधानसभा चुनाव: किसका खेल बिगाड़ेंगे जाटों के तेज़ तर्रार नेता हनुमान बेनीवाल?
सम्पर्क किये जाने पर खियांगटे ने कहा कि वह अपने निर्णय के पीछे के कारणों और भविष्य की कार्ययोजना मंगलवार को घोषित करेंगे. बता दें कि मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होगी और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटें हैं.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















