Lok Sabha Elections 2024 Highlights: देश में तड़ीपार होगी BJP, 5 लोग रोज BJP में हो रहे शामिल- संजय राउत
Lok Sabha Elections 2024 Highglights: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ओडिशा और बिहार में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. कांग्रेस की बैठक 11 बजे होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय होंगे.

Background
Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां पूरे दम-खम के साथ प्रचार में जुट गई हैं. 7 चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इसके लिए सभी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों का नामांकन हो चुका है. अब सभी उम्मीदवार अपने प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच पीएम मोदी ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
दूसरे चरण के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 4 अप्रैल को खत्म होगी. तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होनी है. जिन सीटों पर तीसरे चरण में या उसके बाद मतदान होना है, उनमें से कुछ सीटों पर अब तक राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है.
सभी राजनीतिक दल अपने गठबंधन के सहयोगियों के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं और उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुटे हैं. कांग्रेस आज बिहार और ओडिशा के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है. बीजेपी 400 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. वहीं, कांग्रेस के 200 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है.
सभी पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों के साथ प्रचार में जुटी हुई हैं. समाजवादी पार्टी के लिए जेल में बंद आजम खान का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. सभी पार्टियों ने प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर बुक करना भी शुरू कर दिया है.
देश में चुनाव का ऐलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई थी और अब तक इसके उल्लंघन की 79000 से ज्यादा शिकायतें हो चुकी हैं. टीएमसी उम्मीदवार यूसुफ पठान को भी चुनाव आयोग नोटिस भेज चुका है. उनके 2011 विश्व कप जीतने की तस्वीरें और तिरंगे का इस्तेमाल प्रचार के दौरान करने में पाबंदी लगाई गई है.
Lok Sabha Elections 2024 Live: कच्चातिवु द्वीप मामले पर शिवसेना के आरोप
कच्चातिवु द्वीप मामले को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा "पीएम मोदी कल से कच्चातिवु द्वीप मामले पर बात कर रहे हैं. उन्होंने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए. पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटने वाली पीएम पर आरोप लगाए. 2015 में जयशंकर ने कहा था कि भारत की जमीन पर कोई कब्जा नहीं हुआ और अब उनके बयान ने देश की स्थिति कमजोर की है."
Lok Sabha Elections 2024 Live: कच्चातिवु द्वीप मामले पर कांग्रेस नेता का बयान
कच्चातिवु द्वीप को लेकर पीएम मोदी ने कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधा है और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है. इस पर कांग्रेस सचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह मुद्दे से भटकाने का तरीका है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















