VIP Candidate: छठे चरण में शीला दीक्षित, अखिलेश, प्रज्ञा, दिग्विजय समेत मैदान में हैं कई दिग्गज
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुका है. इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल रहा है.

नई दिल्लीः 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अबतक पांच चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. आज छठे चरण के लिए 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा. क्रिकेटर गौतम गभीर से लेकर शीला दीक्षित समेत कई मुख्यमंत्री चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस चरण में कौन-कौन से वीआईपी उम्मीदवार हैं.
उत्तर प्रदेश
छठे चरण में उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर वीआईपी उम्मीदवार चुनाव लड़ने वाले हैं. आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुकाबला बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से है.
इलाहाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी का मुकाबला कांग्रेस के योगेश शुक्ला से, सुल्तानपुर से बीजेपी की उम्मीदवार और मोदी सरकार में मंत्री मेनका गांधी का मुकाबला कांग्रेस के संजय सिंह से है.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में इस बार का सबसे चर्चित मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच भोपाल की सीट पर है. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह टिकट दिया है. से है.
दूसरा वीआईपी मुकाबला गुना लोकसभा सीट पर है जहां कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने केपी यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली
दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुका है. इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल रहा है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर कोई न कोई VIP उम्मीदवार है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, इस सीट से कांग्रेस की ओर से तीन बार की मुख्यमंत्री दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित चुनावी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी ने यहां से दिलीप पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी ने गौतम गंभीर को उतारा है. वहीं कांग्रेस की ओर से अरविंदर सिंह लवली और आम आदमी पार्टी ने आतिशी को टिकट दिया है. दक्षिण दिल्ली की सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और कांग्रेस के विजेंदर सिंह के बीच टक्कर है.
दिल्ली के चांदनी चौक सीट से आप ने इस बार पंकज गुप्ता और कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल को उतारा है. यहां दोनों केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टक्कर दे रहे हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली की लोकसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार मौजूदा सांसद उदित राज का टिकट काटकर हंस राज हंस को चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यहां से राजेश लिलोथिया और आप ने गुग्गन सिंह उम्मीदवार बनाया है. पश्चिम दिल्ली की सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार महाबल मिश्रा और आप के बलबीर सिंह जाखड़ मैदान में हैं.
हरियाणा
हरियाणा की भी 10 लोकसभा सीटों के लिए आज वोटिंग जारी है. सोनिपत सीट से कांग्रेस ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनावी मैदान में उतारा है. भूपेंद्र सिंह का सामना इस सीट पर मौजूदा सांसद रमेश कौशिक से है. वहीं जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला भी सोनीपत सीट से चुनावी मैदान में हैं.
हरियाणा की दूसरी वीआईपी सीट है रोहतक जहां कांग्रेस ने भूपेन्द्र हुड्डा के बेटे और मौजूदा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने अरविंद शर्मा को यहां से टिकट दिया है.
बिहार
पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को उतारा है. इस सीट से RLSP ने आकाश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. आकाश सिंह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं वैशाली लोकसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह का मुकाबला एलजेपी के उम्मीदवार वीणा देवी से है.
झारखंड
धनवाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने कीर्ति आजाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. आजाद हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इस बार उन्हें दरभंगा के बजाय धनवाद से उम्मीदवार बनाया गया है. उनके सामने बीजेपी के उम्मीदवार पशुपति नाथ सिंह मैदान में हैं. हैं.
Full Details: 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए-छठे चरण का A टू Z ब्यौरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















