ममता बनर्जी से मिले चंद्रबाबू नायडू, 'महागठबंधन' की रणनीति पर चर्चा की
तृणमूल कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अमरावती से यहां पहुंचे नायडू ने 'महागठबंधन' की भविष्य की रणनीति को लेकर बनर्जी से 45 मिनट तक चर्चा की.

कोलकाता: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात की और त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में केंद्र में गैर बीजेपी सरकार के गठन को लेकर चर्चा की. तृणमूल कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अमरावती से यहां पहुंचे नायडू ने 'महागठबंधन' की भविष्य की रणनीति को लेकर बनर्जी से 45 मिनट तक चर्चा की. उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस के समर्थन से क्षेत्रीय दलों की गैर बीजेपी सरकार के गठन की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई.
सूत्रों ने कहा, ''आज की बैठक में निर्णय किया गया कि 23 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में महागठबंधन के अन्य राजनीतिक दलों के बीच एक विस्तृत चर्चा होगी.''
बीजेपी के खिलाफ विपक्षी नेताओं को लामबंद करने की कोशिशों में लगे नायडू बैठक के बाद नई दिल्ली रवाना हो गए. सूत्रों ने बताया कि दिन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बनर्जी को फोन किया और 'महागठबंधन' की प्रस्तावित रणनीति पर चर्चा की.
देश में बना रिकॉर्ड, लोकसभा चुनाव के दौरान तीन लाख अर्द्धसैन्य बल, 20 लाख पुलिसकर्मी थे तैनात
यह भी देखें
Source: IOCL

















