Karnataka Government Formation Highlights: कौन बनेगा सीएम? मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक, कल दिल्ली आ सकते हैं डीके शिवकुमार
Karnataka Government Formation Highlights: कर्नाटक के अगले सीएम को लेकर कांग्रेस में माथापच्ची चल रही है. मल्लिकार्जुन खरगे को पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

Background
Karnataka Governemt Formation LIVE Latest Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद अभी तक कांग्रेस मुख्यमंत्री के नाम को लेकर फैसला नहीं कर पाई है. रविवार (14 मई) को सीएम के नाम को लेकर दिन भर मंथन चलता रहा. आखिरकार राज्य का अगला सीएम चुनने का अधिकार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ऊपर छोड़ दिया गया.
रविवार शाम को बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई, जो देर रात तक चली. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अगला सीएम चुनने का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दिया गया. कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक मौजूद रहे.
विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के चुने हुए सभी 135 विधायकों ने हिस्सा लिया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पार्टी नेता जितेंद्र सिंह और दीपक बावरिया केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद रहे. इसके साथ ही सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, वेणुगोपाल, जयराम रमेश और अन्य ने बैठक में हिस्सा लिया.
राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है. दोनों नेताओं के सोमवार को दिल्ली में रहने की उम्मीद है. यहां उनके सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की उम्मीद है.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि खरगे ज्यादा समय नहीं लगाएंगे और जल्द ही कर्नाटक के सीएम के नाम का ऐलान होगा. 15 मई को ही डीके शिवकुमार का जन्मदिन भी है. ऐसे में जब सुरजेवाला से पूछा गया कि क्या कोई गिफ्ट देने की तैयारी है तो उन्होंने कहा, एआईसीसी महासचिव के रूप में मैं उस मामले में नहीं हूं. मैं एक सामान्य कांग्रेस कार्यकर्ता हूं, जो अपने सभी विधायकों के साथ खड़ा है. हम साथ बैठे और कर्नाटक के भविष्य को लेकर योजना बनाई जो ज्यादा जरूरी है.
बेंगलुरु के जिस होटल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, उसके बाहर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी भी की. दोनों नेताओं के समर्थक उन्हें अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. इससे पहले डीके शिवकुमार के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग की गई.
Karnataka Government Formation: कल दिल्ली जा सकते हैं डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं कल दिल्ली जाने की कोशिश करूंगा. पार्टी आलाकमान इस पर फैसला करेगा. हम सब एक हैं और हम एक साथ काम करेंगे.
Karnataka Government Formation: डीके शिवकुमार के भाई खरगे के आवास पर पहुंचे
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे है. तबीयत खराब होने के चलते शिवकुमार दिल्ली नहीं आ पाए.
Source: IOCL

















