Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में आज चुनावी रविवार, मोदी-शाह को राहुल-प्रियंका की टक्कर, बेंगलुरु समेत पूरे राज्य में प्रचार तेज
Karnataka Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 8 मई की शाम थम जाएगा. इससे पहले रविवाक (7 मई) को बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं.

Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections) के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है. आज राज्य में सियासी रविवार देखने को मिलेगा. एक तरफ मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह होंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से ताल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी ताल ठोंकते नजर आएंगे. कुल मिलाकर आज चुनावी राज्य में कई जनसभाएं देखने को मिलेंगी.
कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में 36 किलोमीटर लंबा रोड शो करने वाले हैं. पीएम मोदी के इस मेगा रोड शो को दो भागों में बांटा गया है. इसमें से एक यानी 26 किमी लंबा रोड शो बीते दिन (6 मई) को किया जा चुका है. वहीं, दूसरा 10 किमी लंबा रोड शो आज (7 मई) को होना है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री शिवमोगा और मैसूर में दो जनसभाएं भी करेंगे.
आज ऐसा रहने वाला है कांग्रेस-बीजेपी का प्रचार
बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री राजधानी बेंगलुरु में होंगे तो बेलगावी और दूसरे इलाकों में रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कमान संभाले रखेंगे. शाह यहां कुल 4 रोड शो और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस भी प्रचार में पीछे नहीं है. कांग्रेस की ओर से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बेंगलुरु में होंगे, जहां वह दो नुक्कड़ सभाएं करेंगे और प्रियंका गांधी के साथ मिलकर रोड शो भी करेंगे. प्रियंका इसके अलावा भी दो रोड शो और दो जनसभाएं करेंगी.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL
















