लोकसभा चुनाव में NDA के प्रदर्शन पर लालकृष्ण आडवाणी ने कहा- मैं बहुत खुश हूं, ये ऐतिहासिक जीत है
लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था. उस दौरान नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के पैर भी छु

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की भारी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए इसे 'ऐतिहासिक' करार दिया है. संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में आडवाणी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. यह बहुत ऐतिहासिक जीत है. इस चुनाव में हिस्सा लेने वाला हर कोई (एनडीए का) बहुत खुश है.'
लोकसभा चुनाव में भारी जीत के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आडवाणी के आवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद लिया था. उस दौरान नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के पैर भी छुए.
ये भी पढ़ें: अमेठी में जीत का जश्न मना कर लौटे स्मृति ईरानी के करीबी और BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि 23 मई को आए आम चुनाव के नतीजे बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के लिए बड़ी खुशी लेकर आए. मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी ने अकेले ही 303 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि एनडीए ने 353 सीटों का आंकड़ा छू लिया. इस जीत के साथ ही एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आ गई.
राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया बीतो रोज़ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया. राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को केंद्र में अगली सरकार गठित करने के लिए आमंत्रित किया है. इसके एक दिन पहले मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें: आप की गौतम गंभीर को नसीहत, कहा- उम्मीद है जीतने के बाद लोगों से मिलेंगे नए सांसद
राष्ट्रपति ने मोदी से मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के नामों के बारे में और राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की तिथि और समय के बारे में सूचित करने के लिए भी कहा है. पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल के नेता के रूप में शनिवार शाम राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति से मुलाकात की और राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार गठन के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया.
ये भी पढ़ें:
प्रचंड जीत के बाद आज गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, जनसभा करने के बाद मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वाद
बेहतर तालमेल होता तो बेहतर प्रदर्शन करता कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष
मुंबई: पत्नी संग विदेश जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेरयमैन नरेश गोयल को एयरपोर्ट पर रोका गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















