'सिर्फ अच्छी चाय और बेहतरीन मुस्कुराहट से नहीं चलेगा काम', EC से मुलाकात के बाद पवन खेड़ा ने क्यों कही ये बात?
Haryana Elections Result: पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि EC को 7 विधानसभा क्षेत्रों के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं.
Haryana Elections Result: हरियाणा चुनाव के परिणामों के बाद कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरी को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद आज (9 अक्टूबर) कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और 7 विधानसभा क्षेत्रों के दस्तावेज प्रस्तुत किए. हमेशा की तरह अधिकारियों ने एक अच्छी मुस्कान और एक अच्छा कप चाय पिलाई, लेकिन हमें कुछ और चाहिए है.
पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को सात विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़े और दस्तावेज दिए. इसके बाद 13 और विधानसभा क्षेत्र के दस्तावेज कांग्रेस चुनाव आयोग को देने वाली है. कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बीते रोज और आज भी EVM की बैटरीज में खराबी की शिकायत दर्ज की थी. हमने इसकी जांच कर जवाब मांगे हैं.
क्या थे कांग्रेस के आरोप?
दरअसल, कांग्रेस ने ईवीएम की बैटरी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और कहा था कि जहां ईवीएम मशीन में बैटरी ज्यादा थी वहां भारतीय जनता पार्टी जीती है और जहां बैटरी कम थी वहां कांग्रेस जीती है, लेकिन इन आरोपों को को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा है कि ईवीएम की बैटरी आज तक कभी खराब नहीं हुई है और न ही उसकी बैटरी से किसी प्रकार की छेड़खानी की जा सकती है.
'नहीं खराब हो सकती बैटरी'
ओपी रावत का कहना था कि यदि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ होती है तो ईवीएम मशीन को ही बदल दिया जाता है, लेकिन आज तक कभी भी बैटरी नहीं बदली गई है. उन्होंने यह भी बताया कि ईवीएम मशीन को जब खोला या बंद किया जाता है तो उसे स्ट्रांग रूम में भेजा जाता है. उस दौरान उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी होती है. न केवल वीडियो रिकॉर्डिंग बल्कि इसी के साथ-साथ उम्मीदवारों के साइन भी लिए जाते हैं ताकि किसी प्रकार के सवाल ना खड़े किए जाए.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का आरोप- EVM से हुआ 'खेला'! पवन खेड़ा बोले- चुनाव आयोग को अगले 48 घंटों में...