NDA और इंडिया में फासला कितना, सामने आए दोनों सर्वे में बड़ा अंतर, चौंका रहा सीटों का आंकड़ा
Survey Seat Projection 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में क्या होगा, इसको भांपने के लिए हाल ही में दो सर्वे सामने आए हैं. सर्वे में बीजेपी अपना दावा पूरा नहीं कर पा रही है.

Lok Sabha Chunav Survey 2024: लोकसभा चुनावों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, हालांकि अप्रैल-मई में देश में आम चुनाव होने की संभावना है. इस बीच देश में सियासी हवा किस तरफ बह रही है, इसको जानने के लिए हाल ही में दो सर्वे किए गए. बिखरते इंडिया गठबंधन की स्थिति आगामी लोकसभा चुनाव में कैसी होगी और NDA का 400 प्लस वाला दावा कितना मजबूत है सर्वे में इसका खुलासा भी हुआ है.
सर्वे में जो आंकड़े सामने आए हैं वो हैरान करने वाले हैं. दोनों ही सर्वे में NDA मजबूत दिखाई दे रहा है, हालांकि दोनों सर्वे के आंकड़ों में काफी अंतर है, ऐसे में इस बात का अंदाजा लग रहा है है कि लड़ाई में फासला कभी भी कम ज्यादा हो सकता है.
टाइम्स नाउ के सर्वे में किसको कितनी सीटें
पहले टाइम्स नाउ मार्टिज के सर्वे की बात करते हैं. इसमें एनडीए का दावा मजबूत नजर आ रहा है, हालांकि 400 का आंकड़ा पार नहीं हो रहा है. इस सर्वे के मुताबिक NDA को 42 फीसदी वोट शेयर के साथ 366 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन को 28 फीसदी वोट शेयर के साथ 104 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 29 फीसदी वोट शेयर और 73 सीटें मिलने का अनुमान सर्वे के आंकड़ों में सामने आया है.
मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में आंकड़ा
वहीं दूसरे मूड ऑफ द नेशन, सी वोटर सर्वे के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां भी एनडीए 400 प्लस से काफी दूर नजर आ रहा है. इस सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक NDA को 44 फीसदी वोट शेयर के साथ 335 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं इंडिया को 38 फीसदी वोट शेयर के साथ 166 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा अन्य के खाते में 18 फीसदी वोट शेयर और 42 सीटें जा सकती हैं.
साल 2024 के प्रिडिक्शन के साथ ही ये जानना भी जरूरी है कि बीजेपी और कांग्रेस की 2019 के लोकसभा चुनावों में क्या स्थिति थी. पिछले चुनावों के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 543 सीटों में से 303 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं कांग्रेस के खाते में 52 सीटें आई थीं.
ये भी पढ़ें- Elections 2024 News Live: अखिलेश यादव-राहुल गांधी के बीच बनेगी बात, आज 1 बजे तक सामने आएगा सीटों का फॉर्मूला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















