एक्सप्लोरर
नागपुर संसदीय सीट पर वोटिंग कल, BJP के नितिन गडकरी VS कांग्रेस के नाना पटोले का दिलचस्प मुकाबला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उनके द्वारा किये गए विकास पर वोट मांग रहे हैं जबकि कांग्रेस नोटबन्दी, किसानों की आत्महत्या और जीएसटी को मुद्दा बनाये हुए हैं.

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल सुबह माहाल इलाके के कॉरपोरेशंस स्कूल में जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वीआईपी रोड के एन एम सी स्कूल में अपना वोट डालेंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत महाल के दफ्तरी शाला में सुबह वोट करेंगे. 20 लाख वोटर वाली नागपुर संसदीय सीट के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 6500 स्टेट पुलिस की वहां तैनाती की गई है. जबकि स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स की 2 कंपनियां, सीआरपीएफ की दो कंपनियां और पंद्रह सौ होमगार्ड की तैनाती की गई है. नागपुर विदर्भ क्षेत्र में आता है और यहां की कुल 9 में से 7 सीटों पर चुनाव हो रहा है. विदर्भ की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव है, इन सात लोकसभा सीटो में से 4 बीजेपी के पास हैं, दो शिवसेना के पास हैं जबकि एक गोंदिया-भंडार लोकसभा सीट एनसीपी ने उपचुनाव में अपने हिस्से में कर ली थी. नागपुर लोकसभा सीट नितिन गडकरी की वजह से खास है, कांग्रेस की परंपरागत सीट माने जाने वाली नागपुर को नितिन गडकरी ने चार बार के कांग्रेस सांसद, विलास मुत्तेमवार को हराकर पाने नाम कर ली थी, इस बार गडकरी का मुकाबला बीजेपी छोड़ कर आये नाना पटोले से हैं. खास बात ये हैं कि नाना पटोले को नितिन गडकरी ही बीजेपी में लेकर आये थे, और उन्होंने गोंदिया-भंडारा लोकसभा से एनसीपी के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल को साल 2014 में हराया था. अब वो नितिन गडकरी के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. आरएसएस का मुख्यालय होने के बाद भी इस सीट पर बीजेपी अब तक सिर्फ दो बार ही जीत पाई है, नागपुर की सभी छह- छह विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी यहीं के साउथ वेस्ट विधानसभा से विधायक हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उनके द्वारा किये गए विकास पर वोट मांग रहे हैं जबकि कांग्रेस नोटबन्दी, किसानों की आत्महत्या और जीएसटी को मुद्दा बनाये हुए हैं. PM Narendra Modi Biopic: चुनाव आयोग ने फिल्म की रिलीज पर लगाई रोक जलियांवाला बाग हत्याकांड पर माफी मांगने से ब्रिटेन सरकार ने फिर किया किनारा इमरान खान के बयान पर केजरीवाल ने पीएम पर हमला बोला, कहा- मोदी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे कश्मीर मामले पर गंभीर ने महबूबा को बताया ‘धब्बा’, ट्विटर पर नोकझोंक के बाद PDP चीफ ने किया ब्लॉक राफेल डील: SC के बहाने राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- चौकीदार जी ने चोरी करवाई है
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL

















