Delhi MCD Exit Polls 2022: किस एग्जिट पोल ने AAP को MCD में दिए सबसे कम सीटें, किसने सबसे ज्यादा
Delhi MCD Exit Polls 2022: दिल्ली नगर निगम की 250 वार्ड पर आम आदमी पार्टी बम्पर जीत हासिल करते हुए दिख रही है .सभी एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी दिल्ली में बहुमत हासिल कर रही है.

Delhi MCD Exit Polls 2022: दिल्ली नगर निगम की 250 वार्ड पर आम आदमी पार्टी एग्जिट पोल में बम्पर जीत हासिल करते हुए दिख रही है .सभी एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी दिल्ली एमसीडी में बहुमत हासिल कर रही है. अगर एग्जिट पोल के नतीजे चुनाव आयोग के नतीजे से मैच करते हैं तो 15 सालों बाद एमसीडी में बीजेपी की बादशाहत खत्म होगी. सोमवार को आए एग्जिट पोल की बात करें तो सबसे ज्यादा सीट AAP को दिल्ली एमसीडी में NEWS X- JAN KI BAAT के एग्जिट पोल में मिले हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 159 -175 सीटे मिलने का अनुमान है. वही सबसे कम सीट ज़ी न्यूज़ BARC के एग्जिट पोल में दिए गए हैं. ज़ी न्यूज़ BARC के एग्जिट पोल में AAP को 134-146 सीटे मिलने का अनुमान है.
दूसरे एग्जिट पोल के नतीजे देखिए
टाइम्स नाउ-ईटीजी
टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निकाय चुनाव में 146-156 वार्ड जीतेगी. भारतीय जनता पार्टी को 84-94 सीटें मिलने का अनुमान है.
आज तक एक्सिस माय इंडिया
आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की बात करें तो इसमें आप को 149-171 सीटे दी है. एग्जिट पोल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 69 से 91 सीटें दी हैं. वहीं, कांग्रेस 3-7 सीटों पर सिमटी नजर आ रही है. वोट शेयर के मामले में आज तक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 46 फीसदी महिला और 40 फीसदी पुरुष मतदाताओं के वोट मिले हैं. दिल्ली के पूर्वाचली वोटरों ने आम आदमी पार्टी को सबसे ज्याद 43 फीसदी वोट दिया है.
स्लम और कॉलोनी वाले इलाकों में बीजेपी की हार
इस बार का एमसीडी इलेक्शन नाक की लड़ाई मानी जा रही है. यहां सीधी टक्कर आप और बीजेपी में है और बीजेपी ने तो इस चुनाव प्रचार में कई बड़े नेताओं को उतारा था. खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट झुग्गी झोपड़ियों और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों ने दिए हैं. आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के हिसाब से स्लम एरिया में रहने वाले 49 प्रतिशत लोगों ने आप के लिए वोट किया है. तो वहीं इस इलाके में बीजेपी को 28 प्रतिशत वोट मिला है और कांग्रेस को 11 प्रतिशत.
कॉलोनी और फ्लैट में रहने वाले लोगों की अगर बात करें तो 42 प्रतिशत ऐसे लोग रहे जिन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए वोट किया. यहां से बीजेपी को 36 प्रतिशत मिला है और कांग्रेस को 10 प्रतिशत. इसके अलावा कोठी-बंगलों में रहने वाली जनसंख्या की बात करें तो यहां बीजेपी को 42 प्रतिशत, आम आदमी पार्टी को 37 प्रतिशत और कांग्रेस को 10 प्रतिशत लोगों ने वोट किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















