दिल्ली एग्जिट पोल के नतीजों में BJP को क्यों मिल रहा बंपर बहुमत? एक्सपर्ट ने खोल दिया राज
दिल्ली के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि इस बार बीजेपी की सरकार बनने वाली है. हालांकि 3 एग्जिट पोल अभी भी आदमी पार्टी की वापसी करा रहे हैं. एग्जिट पोल में BJP को मिलने वाली बढ़त के पीछे की वजह क्या है?

Delhi Exit Poll: दिल्ली में वोटिंग के बाद जब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए तो उनमें बड़ा उलटफेर दिखाई दिया. 11 में 8 एग्जिट पोल दिल्ली में बीजेपी की सरकार बता रहे हैं, जबकि तीन एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की वापसी हो रही है. इन एग्जिट पोल के नतीजे ऐसा क्यों बता रहे हैं, इसको लेकर पॉलिटिकल एक्सपर्ट ने राज खोल दिए हैं.
चुनावों को करीब से देखने वाले अजय कुमार झा ने NewsX से बात करते हुए इन एग्जिट पोल के इतर आम आदमी पार्टी और बीजेपी की सीटों का अनुमान जताया है. उनके मुताबिक, बीजेपी को 38 से 40 सीटें मिलेंगी, जबकि आम आदमी पार्टी को 30-31 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस को भी एक सीट मिलने का अनुमान लगाया है.
सबसे खास बात ये है, अजय झा ने सीटों की संख्या के बीच के अंतर को काफी कम कर दिया है. इससे पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी को 36 से 38 सीटें, बीजेपी को 32 से 34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. अब उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने की मजबूत स्थिति में है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव परिणाम निर्धारित करने में वोटिंग का परसेंटेज काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ इस बारे में नहीं है कि कितने लोगों ने मतदान किया, बल्कि ये भी है कि समाज का कौन सा वर्ग बूथ पर आता है.
उन्होंने कहा कि ग्लोबली एक ट्रेंड है कि शिक्षित और समृद्ध वोटर चुनावों में कम एक्टिव होते हैं. यहां तक कि विकसित देशों में भी मिडिल क्लास और कॉर्पोरेट पेशेवर अकसर लोअर क्लास की तुलना में कम वोट करते हैं, हालांकि दिल्ली में अब ये ट्रेंड गलत साबित हो रहा है.
आखिर दिल्ली में BJP की बढ़त के पीछे की वजह क्या है?
एक्सपर्ट अजय कुमार झा के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को बढ़त के पीछे की तीन वजहें हैं. मिडिल क्लास सपोर्ट, लोअर क्लास के वोटर्स का डिवीजन और पीएम मोदी पर भरोसा.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में मिडिल क्लास की बड़ी आबादी है और इस वर्ग के वोटर बीजेपी की नीतियों, मुख्य रूप से इनकम टैक्स और आर्थिक लाभ से संबंधित नीतियों से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले चुनावों में दिल्ली के लोअर क्लास ने आम आदमी पार्टी को वोट किया था. लेकिन इस बार वो वोट भी बंटा हुआ है. जहां AAP फ्री बिजली, पानी और महिलाओं को फ्री बस यात्रा उपलब्ध करा रही हैं वहीं बीजेपी ने भी इस बार इन योजनाओं को लागू बने रहने का वादा किया है.
दिल्ली में कांटे की टक्कर!
इसके अलावा जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी भरोसा है. इस कई लोगों का मानना है कि अगर चुनाव में भाजपा की सरकार बनती है तो पानी, बुनियादी ढांचे के विकास और निरंतर लाभ के उनके वादों का सम्मान किया जाएगा. खैर, दिल्ली अपने अंतिम फैसले का इंतजार कर रही है. अजय झा के विश्लेषण से पता चलता है कि बीजेपी के पास सरकार बनाने की प्रबल संभावना है. हालांकि आम आदमी पार्टी के पास अभी भी काफी सीटें हैं. इसलिए कांटे की टक्कर बनी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















