पोल डायरी के Exit Poll में दिल्ली में BJP की बल्ले-बल्ले! कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जानें AAP का हाल
Delhi Election Exit Poll 2025: दिल्ली चुनाव 2025 के लिए एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. किसी एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर है तो किसी में बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है.

Delhi Assmebly Election Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी, 2025 को मतदान हो चुका है और अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वापसी का अनुमान लगाया गया है. पोल डायरी के सर्वे की अगर मानें तो बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है और पार्टी को 42 से 50 सीटें मिल सकती हैं.
सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लग सकता है और उसे 18 से 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है.
एग्जिट पोल के नतीजों में क्या?
एग्जिट पोल के नतीजों पर अगर गौर किया जाए तो इस बार दिल्ली में बीजेपी का 28 साल का सूखा खत्म होता दिख रहा है. सिर्फ एक एग्जिट पोल में बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर दिखाई गई है, बाकी ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते दिखाया गया है. MATRIZE के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा Mind Brink के एग्जिट पोल में आप को 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है तो बीजेपी को 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं, वहीं कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
जानें किस एग्जिट में क्या?
जेवीसी ने बीजेपी को 39-45 सीटें, आप को 22-31 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि मैट्रिज ने बीजेपी को 35-40, आप को 32-37 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. पीपुल्स इनसाइट ने बीजेपी को 40-44 सीटें, आप को 25-29 और कांग्रेस को 00-01 सीटें दी हैं. पीपुल्स पल्स ने बीजेपी को 51-60 सीटें, आप को 10-19 और कांग्रेस को 00-00 सीटें दी हैं.
ये भी पढ़ें: अब तक आए 7 एग्जिट पोल में सिर्फ इसमें AAP को मिल रही प्रचंड जीत, जानें बीजेपी-कांग्रेस का हाल
Source: IOCL
















