MATRIZE के आंकड़ों ने खिसका दी किस पार्टी की जमीन, क्या केजरीवाल आ रहे हैं या बीजेपी? हिला देगा Exit Poll का रिजल्ट
Exit Poll: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. MATRIZE के मुताबिक, जहां AAP को 32-37 तो वहीं बीजेपी को 35-40 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल का पहला नंबर सामने आ गया है. MATRIZE के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है. जहां आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं, वहीं बीजेपी को 35 से 40 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा कांग्रेस का भी खाता खुल सकता है.
MATRIZE के मुताबिक, इस कांटे की टक्कर में बीजेपी को दिल्ली में मामूली बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. जहां इस बार के चुनाव में बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी को 44 फीसदी वोट मिल रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस को भी इस बार वोट प्रतिशत में फायदा मिल रहा है.
कांग्रेस को मिल सकते हैं 8 फीसदी वोट
जहां पिछली बार के चुनाव में कांग्रेस को महज चार फीसदी वोट मिले थे, वहीं इस बार कांग्रेस की सक्रियता की वजह से आठ फीसदी तक वोट मिलते दिख रहे हैं. इसके अलावा ओवैसी की पार्टियों समेत दूसरे दलों को महज दो फीसदी वोट मिल रहे हैं.
2020 में AAP को मिले थे 54 फीसदी वोट
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं. अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी को 2020 में 54 फीसदी वोट मिले थे और 62 सीटें हासिल कर दमदार बहुमत हासिल किया था. वहीं भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 39 फीसदी था और उसे आठ सीटें मिली थीं. जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था.
इस चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















