दिल्ली को लेकर चिराग पासवान की LJP का बड़ा ऐलान, AAP और कांग्रेस की बढ़ी टेंशन!
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सिंगल फेज चुनाव आयोजित किए जाएंगे और मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने हैं. सियासी दल इस चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं. इस बीच चिराग की LJP (R) का दिल्ली में चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. LJP (R) के एक नेता ने कहा, "निश्चित लड़ेंगे. पूर्वांचल वोटरों में चिराग सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. दलित वोट 17 फीसदी है जो चिराग के साथ है. इसका लाभ दिल्ली में NDA को मिलेगा. पिछली बार हम लोग दिल्ली में NDA में एक सीट पर लड़े थे. इस बार कितने सीटों पर लड़ेंगे इस पर बातचीत चल रही है. एक दो दिन में ही फैसला हो जाएगा."
एलजेपी नेता ने कहा, "हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान जी की लोकप्रियता है और पिछली बार हम लोग गठबंधन में चुनाव लड़े थे. दिल्ली की सभी सीटों पर पूर्वांचल और बिहारियों का अलग एक अपनी उपस्थिति है और चिराग पासवान जी देश के लोकप्रिय युवा चेहरे हैं."
कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी?
एलजेपी नेता ने कहा, "सीटों पर बात हो रही है. अंतिम मुहर एक दो दिन के अंदर लग जाएगा क्योंकि आदर्श आचार संहिता की घोषणा हो गई है. आज या कल में सीटों का फैसला हो जाए. पिछली बार भी एनडीए में रह कर चुनाव लड़े थे इसबार भी वैसा ही करेंगे."
दिल्ली चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन क्या बताया?
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव का ऐलान मंगलवार (7 जनवरी 2025) को कर दिया. दिल्ली में सिंगल फेज चुनाव आयोजित किए जाएंगे और मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिला वोटर हैं. दिल्ली में पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं की संख्या दो लाख है. वहीं, राजधानी में 13 हजार से अधिक पोलिंग बूथ है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से 58 सीटें जनरल है और 12 सीटें आरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















