छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 37 उम्मीदवारों की तीसरी सूची
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने शनिवार की रात 37 उम्मीदवारों का नाम जारी किया. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने शनिवार की रात 37 उम्मीदवारों का नाम जारी किया. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता टी एस सिंह देव अम्बिकापुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत सक्ति विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे. इस बार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का प्रयास करेगी. बीजेपी प्रदेश में 2003 से ही सत्ता पर काबिज है.
Congress announced another list of 37 candidates for Chattisgarh assembly polls. pic.twitter.com/PBInth7PQy
— ANI (@ANI) October 27, 2018
प्रदेश में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं. पहले चरण में प्रदेश में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. शेष 72 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
कांग्रेस ने पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों की सूची 18 और 22 अक्टूबर को जारी की थी. पहले चरण के मतदान में कांग्रेस ने राजनांदगांव सीट पर मुख्यमंत्री रमन सिंह के मुकाबले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को मैदान में उतारा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















