पश्चिम बंगाल: इलेक्शन कमीशन से मिली बीजेपी, निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में यहां ममता बनर्जी ने 34 सीटें जीती थी. बीजेपी को सिर्फ 2 सीट मिल पाई थी. 2014 में बाकी 8 सीटें लेफ्ट और कांग्रेस की झोली में गई थी.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है औऱ सभी राजनीतिक दल इसकी तैयारी में लग गई है. एक बार पिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच बीजेपी ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग से मुलाकात की है. बंगाल में निष्पक्ष चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव आयोग के सामने कई मांगें रखी.
बीजेपी ने मांग की कि पश्चिम बंगाल में सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया जाए. साथ ही विवादित अफसरों को चुनाव कार्य से मुक्त किया जाए. साथ ही बीजेपी ने मांग की कि सभी बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती हो और मीडिया से बात करने की आजादी मिले इसलिए मीडिया ऑब्जर्वर नियुक्त हो.
बता दें कि बंगाल की राजनीति इस चुनाव में काफी अहम है. यह राज्य लोकसभा संख्या के हिसाब से देश का तीसरा बड़ा राज्य है. बीजेपी को यहां से काफी उम्मीदें हैं. यही वजह है कि पार्टी वहां चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती.
इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में यहां ममता बनर्जी ने 34 सीटें जीती थी. बीजेपी को सिर्फ 2 सीट मिल पाई थी. 2014 में बाकी 8 सीटें लेफ्ट और कांग्रेस की झोली में गई थी.
बंगाल में चुनाव के दौरान अक्सर हिंसा की देखने को मिलती है. पंचायत चुनाव में भी यही हाल रहा. यही वजह है कि चुनाव आयोग ने यहां इस बार सभी सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया है. गिनती यहां भी 23 मई को ही होगी.
यहां देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















