हरियाणा चुनाव: वोटिंग के बाद बबीता फोगाट ने कहा- विधायक बनने पर खेलों को प्राथमिकता पर रखेंगी
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बबीता फोगाट ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ज्वाइन की थी.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: महिला रेसलर बबीता फोगाट हरियाणा की दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर किस्मत आजमा रही हैं. सोमवरा को वोटिंग खत्म होने के बाद बबीता ने कहा कि अगर वह विधायक चुनी जाती हैं तो खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी. बबीता फोगाट ने भिवानी जिले में अपने पिता महावीर फोगाट और बहन गीता फोगाट के साथ वोट डाला.
बबीता फोगाट बीजेपी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारी गई 12 महिलाओं में से एक हैं. बबीता ने कहा, ''चुनाव जीतने पर मेरी प्राथमिकता राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की होगी.'' बबीता ने यह बयान वोट डालने के बाद दिया था.
इनसे है बबीता की टक्कर
कॉमनवेल्थ गेम्स में बबीता फोगाट दो बार मेडल जीतने में कामयाब रही हैं. बबीता फोगाट चरखी दादरी जिले की दादरी सीट से अपना पहला चुनाव लड़ रही है. बबीता फोगाट ने कहा है कि वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं मुहिम के जरिए भी खेलों को बढ़ावा देना चाहती हैं.
दादरी सीट पर बबीता की टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार नीपेंद्र सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार सोमबीर सांगवान और जेजेपी उम्मीदवार सतपाल सांगवान से है. 2014 के विधानसभा चुनाव में सतपाल सांगवान को दादरी सीट से हार का सामना करना पड़ा था.
हरियाणा चुनाव: कड़े मुकाबले वाली सीटों पर हुआ 80 फीसदी तक मतदान
विधानसभा चुनाव: हरियाणा में हुई 65.75% वोटिंग, 2014 की तुलना में काफी कम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















