एक्सप्लोरर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: चौथी बार राज्य में बन सकती है बीजेपी की सरकार: सर्वे
छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोट डाले जाएंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं.

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस चुनावी समर में कूद पड़ी है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में वोट डाले जाएंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी 49 और कांग्रेस ने 39 सीट पर जीत दर्ज की थी. इस बार के चुनाव में नतीजे क्या होंगे ये तो 7 दिसंबर को पता चलेगा लेकिन इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए लोकनीति सीएसडीएस के साथ मिलकर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है.
छत्तीसगढ़ में किसे कितने वोट ?
कुल- 90 सीटें
बीजेपी- 43%
कांग्रेस- 36%
जोगी गठबंधन - 15%
छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीटें ?
कुल- 90 सीटें
बीजेपी- 52-60 सीटें
कांग्रेस- 17-33 सीटें
जोगी गठबंधन- 2-6 सीटें
छत्तीसगढ़ में किसे कितनी औसत सीटें ?
कुल- 90 सीटें
बीजेपी- 56 सीटें
कांग्रेस- 25 सीटें
जोगी गठबंधन - 4 सीटें
छत्तीसगढ़ में सीएम की पसंद कौन ? रमन सिंह- 40% अजीत जोगी- 20% भूपेश बघेल- 14%
एबीपी न्यूज के लिए लोकनीति सीएसडीएस ने जो सर्वे किया है उसके मुताबिक अजीत जोगी का गठबंधन कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा साबित होता दिख रहा है. वोट शेयर पर ध्यान दें तो अजीत जोगी गठबंधन को 15 प्रतिशत वोट मिल सकता है. इस वजह से बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है. बीजेपी के हिस्से 56 तो कांग्रेस महज 25 सीटों पर सिमट सकती है. अजीत जोगी का गठबंधन भी हालांकि सीटों के लिहाज से कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है. महज 4 सीटें मिलने की संभावना है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि वर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह 40 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. हालांकि लोकप्रियता के पैमाने पर अजीत जोगी उनके बाद 20 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं और भूपेश बघेल को 14 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के रूप में अपनी पसंद बता रहे हैं.
पीएम मोदी की लोकप्रियता- 48 % राहुल गांधी की लोकप्रियता- 28 % मोदी के काम को बहुत अच्छा मानने वाले- 18% सर्वे की मानें तो छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता 48 फीसदी है तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता 28 फीसदी है. इसके अलावा 18 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के काम को बहुत अच्छा माना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL


















