ये हैं दुनिया के अजीबोगरीब डिग्री कोर्स, क्या आप बनाना चाहेंगे इनमें करियर?
Unusual Degree Courses: डॉक्टर, इंजीनियर या बिजनेस मैनेजमेंट नहीं, यहां होती है कूड़े पर रिसर्च करने से लेकर, हैकिंग तक की पढ़ाई. जानते हैं दुनिया के अजीबो-गरीब डिग्री कोर्सेस के बारे में.

Unusual Degree Courses Of World: छात्रों के सामने जब करियर चुनने की बात आती है और वे लीक से हटकर ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो क्या सेलेक्ट करते हैं. कोई म्यूजक में जाता है तो कोई स्पोर्ट्स में तो कोई काउंसलर बनना चाहता है. पर क्या आप जानते हैं इस दुनिया में कुछ ऐसे भी वियर्ड डिग्री कोर्स हैं जिनके बारे में जानकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. इनके तहत हैकिंग से लेकर, कूड़े पर रिसर्च करने और बैगपाइप परफॉर्मर बनने तक न जाने कितने डिग्री कोर्स शामिल हैं. आज जानते हैं ऐसे ही कुछ अजीब कोर्सेस के बारे में.
बैगपाइप परफॉर्मेंस
आपको जानकर हैरानी होगी कि यूएस में एक यूनिवर्सिटी है जो बैगपाइप परफॉर्मेंस में डिग्री देती है. पिट्सबर्ग, पेंसिल्वेनिया में कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय के परफॉर्मिंग आर्ट्स स्कूल में 75 साल से भी ज्यादा समय से बैगपाइप परफॉर्मेंस में डिग्री दी जा रही है. ये चार साल का डिग्री कोर्स ऑफर करने वाली अकेली यूनिवर्सिटी है. कोर्स के दौरान अधिकतर समय बैगपाइप ही बजाना होता है.
एथिकल हैकिंग
हैकिंग शब्द सुनकर आपको हैरानी हो सकती है कि इसमें एथिकल क्या है. साफ शब्दों में कहा जाए तो वे हैकर्स जो दूसरों के कंप्यूटर, डेटा वगैरह पर कब्जा कर लेते हैं उनसे बचाने के लिए इस एथिकल हैकिंग का कोर्स कराया जाता है. ये हैकर्स सही उद्देश्य से हैकिंग करते हैं. आईटी वाले ये कोर्स कर सकते हैं. डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी, मैडिसन, साउथ डकोटा, यू.एस में एथिकल हैकिंग ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर किया जाता है.
पपेट्री कोर्स
कठपुतली का खेल पसंद है तो इसे करियर के तौर पर भी चुन सकते हैं. कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी, यूएस में एमए और एमएफए कोर्स पपेट्री में कराय जाता है. जो इस काम को प्रोफेशनली करना चाहते हैं, उनके लिए ये कोर्स बेस्ट है. ये फाइन आर्ट का ही एक फॉर्म है जिसमें आर्ट, डिजाइन, मैटीरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग, एक्टिंग एंड मूवमेंट और रोबोटिक्स एंड कंप्यूटिंग जैसी चीजें सिखायी जाती हैं.
द जॉय ऑफ गारबेज
द जॉय ऑफ गारबेज कोर्स कूड़े के बारे में रिसर्च कराने वाला एक कोर्स है. ये सांता क्लारा यूनिवर्सिटी का एक कोर्स है जहां छात्रों को कचरे की जांच करने के लिए कहा जाता है. इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कचरे के बारे में उसी लेवल का सजग करना है जिस लेवल की सजगता वे अपने एनवायरमेंट के लिए रखते हैं.
टी हस्बेंड्री एंड टेक्नोलॉजी
चाय पीना तो करीब-करीब सभी को पसंद होता है पर क्या आप जानते हैं कि इसमें डिग्री भी ली जा सकती है. असम एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी टी हसबेंड्री और टेक्नोलॉजी में अंडर ग्रेजुएट और मास्टर और पीएचडी डिग्री कोर्स ऑफर करती है. इस कोर्स में चाय के प्लांट उगाने, चाय टेस्ट करने, ये इंडस्ट्री कैसे काम करती है जैसे बहुत से विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है.
यह भी पढ़ें: NEET UG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















