JEECUP 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 की तारीखें घोषित, इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
UP Polytechnic Exam 2024: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल ने जेईईसीयूपी परीक्षा 2024 का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. एग्जाम कब होगा, एडमिट कार्ड किस दिन तक जारी होंगे? जानिए सभी जरूरी डिटेल.

UPJEE 2024 Exam Schedule Released: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्ननिक प्रवेश परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम से संबंधित सारे डिटेल पता कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - jeecup.admissions.nic.in. यहीं से आवेदन भी किया जा सकता है और डिटेल भी पता किए जा सकते हैं.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
शेड्यूल मे दी जानकारी के मुताबिक यूपीजेईई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 16 से 22 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा. इनके लिए रजिस्ट्रेशन आज से दो दिन बाद यानी 8 जनवरी 2024 के दिन से शुरू होंगे.
वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करना चाहते हैं वे 8 जनवरी से लेकर 29 फरवरी 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं. यानी 29 फरवरी लास्ट डेट है. ये भी जान लें की परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 मार्च 2024 के दिन रिलीज होंगे.
नोट करें अन्य जरूरी तारीखें
इस परीक्षा की आंसर-की 27 मार्च 2024 के दिन रिलीज होगी. इन पर ऑब्जेक्शन करने के लिए विंडो खुलेगी 30 मार्च 2024 के दिन और परीक्षा के नतीजे जारी होंगे 8 अप्रैल 2024 के दिन. इस बारे में कोई भी जानकारी या लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
इन आसान स्टेप्स से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeecup.admissions.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको JEECUP 2024 नाम का रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर खुद को रजिस्टर करें और अपने एकाउंट में लॉगिन करें.
- एक बार प्रोसेस पूरा हो जाए तो एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
- सभी जरूरी डिटेल ठीक से भरें और तय फीस भी जमा करें.
- इतना करने के बाद फॉर्म जमा कर दें और इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये आगे काम आ सकता है.
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट में चल रही है भर्ती, योग्य हों तो करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
