यूपी: बोर्ड एग्जाम की आंसर शीट में लिखा जवाब, ''पूजा से प्यार करता हूं, इसलिए नहीं कर पाया पढ़ाई''
बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेक करने की प्रक्रिया 17 मार्च से ही शुरू हो गई है. अब तक लगभग 60 लाख आसंर शीट को चेक किया जा चुका है. यूपी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक आ सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम हो चुके हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ स्टूडेंट्स की ऐसी आंसर शीट वायरल हो रही हैं, जिनमें पढ़ाई ना कर पाने के लिए हैरान करने वाले बहाने लिखे गए हैं. इन बहानों में किसी ने पढ़ाई नहीं कर पाने के लिए प्यार में पड़ जाने को जिम्मेदार ठहराया है तो किसी ने जिंदगी में मां की कमी को.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक स्टूडेंट ने केमिस्ट्री के एग्जाम की शुरुआत 'I Love my Pooja' लिखते हुए की है. इसके बाद उस स्टूडेंट ने लिखा है, ''ये मोहब्बत भी क्या चीज है, ना जीने देती है ना ही मरने.'' स्टूडेंट ने आगे लिखा, ''सर इस लव ने पढ़ाई से दूर कर दिया वरना...'' इन शब्दों के अलावा पूरी आंसर शीट खाली है और उसमें दिल की एक तस्वीर बनाई गई है.
इसके अलावा ऐसे आसंर वाली ये कॉपी अकेली नहीं है. कुछ आसंर शीट में लिखा गया है, ''गुरु जी को कॉपी चेक करने से पहले नमस्कार, गुरु जी पास कर दें, चिट्टी तू जा सर के पास, सर की मर्जी पास करें या फेल.''
एक स्टूडेंट ने इमोशनल मैसेज में लिखा, ''मेरी मां नहीं है, अगर मैं फेल हो गया तो मेरे पिता मुझे मार डालेंगे.'' वहीं एक स्टूडेंट तो ऐसा भी है जिसने फेल होने पर सुसाइड करने की बात कही है.
बता दें कि बोर्ड एग्जाम की कॉपी चेक करने की प्रक्रिया 17 मार्च से ही शुरू हो गई है. अब तक लगभग 60 लाख आसंर शीट को चेक किया जा चुका है. यूपी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट अप्रैल के तीसरे हफ्ते तक आ सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL























