UP Board Exams 2023: नकल रोकने के लिए जारी हुईं गाइडलाइंस, कड़ी निगरानी के बीच होंगी परीक्षाएं
UP Board Exams 2023 Guidelines: यूपीएमएसपी ने बोर्ड परीक्षा 2023 को नकल विहीन बनाने के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं. एग्जाम सेंटर्स पर इन बातों का रखा जाएगा ध्यान.
UPMSP Issues Guidelines: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड की क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी की हैं. इसके अंतर्गत एग्जामिनर्स को हॉल में मोबाइल फोन इस्तेमाल न करने से लेकर कैलकुलेटर या कोई भी ई - डिवाइस इस्तेमाल करने की मनाही होगी. बता दें कि अगले महीने से स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. इस बाबत तैयारियां जोरों पर हैं और इसी क्रम में चीटिंग रोकने के लिए गाइडलाइंस जारी हुई हैं.
इन नियमों का किया जाएगा पालन
- एग्जाम सेंटर पर पचास प्रतिशत एग्जामिनर एक्सटर्नल होंगे, यानी केंद्र पर बाहरी शिक्षकों की नियुक्ति होगी और उसी स्कूल के शिक्षक ड्यूटी पर नहीं रखे जाएंगे.
- जिस विषय का पेपर होगा उस विषय के टीचर की एग्जाम में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी.
- गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि किसी भी छात्रा की पुरुष निरीक्षक द्वारा तलाशी नहीं ली जाएगी.
- बल्कि जहां लड़कियां परीक्षा दे रही होंगी, ऐसे केंद्रों पर महिला शिक्षकों की ही तैनाती की जाएगी.
- किसी भी टीचर को उसके आग्रह पर किसी भी केंद्र में नियुक्ति नहीं मिलेगी. अगर टीचर किसी केंद्र में ड्यूटी की इच्छा जताता है तो उसे वहां कतई तैनात नहीं किया जाएगा.
- हर एग्जाम सेंटर में कम से कम दो निरीक्षक होंगे. और ऐसे एग्जाम सेंटर जिनमें 40 से ज्यादा छात्र होंगे, वहां 3 निरीक्षक तैनात किए जाएंगे.
- निरीक्षकों को प्रश्न पत्र की सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखना होगा.
- कोई भी छात्र एग्जाम हॉल में कॉपी करने के लिए सामग्री, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज लेकर प्रवेश नहीं कर सकता.
- निरीक्षक ध्यान रखेंगे कि हॉल में टेक्स्ट मैटीरियल, पोस्टर, चार्ट, लिखित निर्देश जो छात्रों को फायदा पहुंचा सकें, कहीं भी न लिखे हों.
- नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी और निरीक्षक परीक्षा में किसी भी गड़बड़ी को होने से रोकेंगे.
यह भी पढ़ें: गुजरात जूनियर क्लर्क परीक्षा 2022 स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















