SSC Stenographer 2024: SSC की बड़ी घोषणा, स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट के लिए जानिए अपना परीक्षा केंद्र
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ भर्ती 2024 के तहत आयोजित होने वाली कौशल परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ भर्ती 2024 के तहत होने वाली कौशल परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप (City Intimation Slip) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य हैं, वे अब SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
SSC ने अपने ताज़ा नोटिस में स्पष्ट किया है कि 7 अप्रैल 2025 से उम्मीदवार लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से अपने परीक्षा शहर की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे. यह जानकारी केवल परीक्षा की लोकेशन जानने के लिए होती है, एडमिट कार्ड बाद में जारी होगा.
यह भी पढ़ें:
स्क्राइब के लिए पंजीकरण का अंतिम मौका 11 अप्रैल
जिन उम्मीदवारों ने ‘स्वयं स्क्राइब’ (Own Scribe) का विकल्प चुना है, उनके लिए एक बेहद जरूरी सूचना है. ऐसे सभी उम्मीदवारों को 11 अप्रैल 2025, दोपहर 1:59 बजे तक अपने स्क्राइब का विवरण वेबसाइट पर जाकर भरना होगा. ध्यान रहे, स्क्राइब के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा परीक्षा शहर देखने के बाद ही उपलब्ध होगी.
एडमिट कार्ड और स्क्राइब एंट्री पास कब मिलेगा?
परीक्षा से दो दिन पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और स्क्राइब एंट्री पास डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी. इन दोनों दस्तावेजों को SSC की वेबसाइट पर लॉगिन करके प्राप्त किया जा सकेगा.
SSC ने अपने नोटिस में कहा है कि इन सभी जानकारियों के विस्तृत निर्देश पहले ही 8 जनवरी 2025 को वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे, जिन्हें फिर से देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें:
कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
एडमिट कार्ड की रखें एक्स्ट्रा कॉपी
SSC ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि एडमिट कार्ड की कम से कम एक अतिरिक्त प्रति अपने पास जरूर रखें, क्योंकि परीक्षा के दौरान आयोग एक प्रति अपने पास रख लेता है. भविष्य के किसी भी जरूरत के लिए यह अतिरिक्त कॉपी आपके काम आ सकती है.
यह भी पढ़ें-
सर्वे में हुआ खुलासा! तीन साल में स्कूल फीस में 50-80% तक की छलांग, अभिभावकों की जेब पर भारी बोझ
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI