SSC MTS का रिजल्ट कब तक आएगा? सामने आया बड़ा अपडेट
इससे पहले एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक अलग-अलग पालियों में आयोजित की गई थी. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों में ली गई थी.

SSC MTS Result 2024: पिछले दिनों स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का आंसर की जारी किया गया. वहीं, अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. बहरहाल एमटीएस रिजल्ट से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल मस्टी टास्किंग स्टाफ, हवलदार भर्ती लिखित परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे. इस ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
इससे पहले एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 तक अलग-अलग पालियों में आयोजित की गई थी. यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों में ली गई थी. जिसके दो सत्र थे, हर सत्र के लिए 45 मिनट का समय दिया गया था. परीक्षा के बाद एसएससी ने एमटीएस व हवलदार परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी 29 नवंबर 2024 को जारी कर दी थी. आंसर-की के जरिए अभ्यर्थी परीक्षा में अपना रफ स्कोर और उन प्रश्नों पर आपत्ति कर सकते थे, जिनके उत्तरों पर उन्हें संशय था.
ये भी पढ़ें-
'पुष्पा' बनना हो या 'बाहुबली' की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?
अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं-
1- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2- अब होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
3- यहां SSC MTS Havaldar Result 2024 PDF के लिंक पर क्लिक करें. (रिजल्ट आने के बाद)
4- अब अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें। पीडीएफ फाइल को भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
ये भी पढ़ें-
पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज
गौरतलब है कि एसएससी एमटीएस और हवलदार सरकारी नौकरी के लिए यह भर्ती अभियान कुल 9583 पदों के लिए है. जिसमें से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की 6144 वैकेंसी हैं, वहीं हवलदार की 3439 वैकेंसी हैं. बहरहाल, कैंडिडेट्स रिजल्ट से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल, जहां एडमिशन कराने में रईसों का भी छूटता है पसीना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















