जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं सेरेना विलियम्स, 3 साल की उम्र में पिता ने खिलौने की जगह थमाया था रैकेट, करियर में जीते हैं 39 ग्रैंड स्लैम
मात्र 17 साल की कम उम्र में अपना पहला ग्रैंड स्लैम टेनिस खिताब जीतने वाली सेरेना विलियम्स पढ़ाई में भी अच्छी रही हैं. सेरेना ने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.

Serena Williams Education: 39 ग्रैंड स्लैम टाइटल्स जीतने वाली टेनिस सनसनी 41 साल की सेरेना विलियम्स अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर चुकी हैं. सेरेना ने अपने 27 साल के टेनिस करियर में कुल 39 ग्रैंड स्लैम (23 सिंगल, 14 डबल्स, और 2 मिक्स डबल) खिताब अपने नाम किए हैं. इसके अलावा सेरेना विलियम्स ने चार ओलिंपिक गोल्ड भी जीते हैं. कुल मिलाकर सेरेना मिलाकर ने अपने करियर में वो सबकुछ हासिल किया है, जिसके हर एक खिलाड़ी सपने देखता है. इस लेख में हम आपको सेरेना विलियम्स की शिक्षा के बारे में बताने जा रहे हैं.
Serena Williams Education: कितनी पढ़ी लिखी हैं सेरेना
हम आपको बता दें कि सेरेना विलियम्स टेनिस के साथ-साथ शिक्षा में भी अच्छी हैं. सेरेना विलियम्स ने ग्रेजुऐशन तक पढ़ाई की है. सेरेना विलियम्स के पिता ने उनके और उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स के हाथों में 3 साल की उम्र में ही रैकेट थमा दिया था. शुरूआत में सेरेना के पिता रिचर्ड विलियम्स खुद उनको कोचिंग देते थे. इसके बाद सेरेना का परिवार फ्लोरिडा शिफ्ट हो गया. जहां सेरेना ने टेनिस कोच रिक मैकी से टेनिस की प्रोफेशनल कोचिंग ली.
साथ ही इनके पिता ने उनका दाखिला फ्लोरिडा के एक निजी स्कूल, ड्रिफ्टवुड अकादमी में करवा दिया. इसी स्कूल से सेरेना ने स्नातक की उपाधि हासिल की और अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब, 1999 यूएस ओपन जीता. इसके बाद सेरेना विलियम्स फ़्लोरिडा में द आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फोर्ट लॉडरडेल गईं. इस कॉलेज में उन्होंने फैशन की पढ़ाई की. बाद में सेरेना ने बिजनेस मैनेजमेंट के लिए इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूमास एमहर्स्ट में दाखिला लिया. लेकिन इसको सेरेना विलियम्स ने बीच में ही ड्रॉप कर दिया.
Serena Williams: पहली बार 17 साल की उम्र में बनीं ग्रैंड स्लैम चैंपियन
आपको बता दें कि टेनिस सेनशेसन सेरेना ने साल 1995 में मात्र 14 साल की उम्र से ही प्रोफेशनल टेनिस टूर्नामेंट खेलने शुरू कर दिए थे. साल 1998 में पहली बार सेरेना ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेला था, हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट में कोई खास सफलता नहीं मिली थी. लेकिन अगले ही साल 1999 में 17 साल की सेरेना ने अपना पहला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया. इसके बाद सेरेना ने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा. जुलाई 2002 में सेरेना दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गईं. साल 2004 से 2008 का समय उनके लिए बेहद खराब रहा. इस दौरान सेरेना खराब फॉर्म और चोटों से जूझती रहीं.
School Holidays in September 2022: सितंबर में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















