RSMSSB लाइव स्टॉक असिस्टेंट फाइनल परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऑनलाइन करें चेक
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव स्टॉक असिस्टेंट पद के लिये हुई फाइनल परीक्षा का परिणाम डिक्लेयर कर दिया है.

RSMSSB Live Stock Assistant Final Result Declared: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने लाइव स्टॉक असिस्टेंट परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिये हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिये वेबसाइट का पता है www.rsmssb.rajasthan.gov.in.
अन्य जानकारियां –
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड का वैरीफिकेशन एग्जाम 18 नवंबर से 27 नवंबर 2019 के मध्य कंडक्ट कराया गया था. वे कैंडिडेट जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली थी केवल उन्हीं को डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिये बुलाया गया था. यह राउंड चयन प्रक्रिया का हिस्सा था. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि लाइव स्टाक असिस्टेंट लिखित परीक्षा 21 अक्टूबर 2018 को कंडक्ट करायी गयी थी. कैंडिडेट आरएसएमएसएसबी की इस परीक्षा का परिणाम आफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
ऐसे देखें परिणाम –
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के लाइव स्टॉक असिस्टेंट एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिये सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जायें. वहां होमपेज पर न्यूज और नोटीफिकेशन नाम का सेक्शन होगा, उस पर क्लिक करें. यहां पहुंचने के बाद एक लिंक मिलेगा, जिस पर लिखा होगा LS2018. यहां पहुंचने पर आपको फाइनल रिजल्ट होम पेज पर मिलेगा. एक नई विंडो खुलेगी, जहां रिजल्ट की पीडीएफ मौजूद होगी.
यहां से आप परिणाम देख सकते हैं और चाहें तो भविष्य के लिये एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं. चूंकि परिणाम अभी घोषित हुए हैं तो हो सकता है कि ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट न खुले या धीमी चले. ऐसे में संयम रखें, परिणाम आदि घोषित होने की अवस्था में ऐसा होना बहुत ही सामान्य है. बहुत सारे लोग एक साथ एक ही समय पर, साइट विजिट करते हैं तो कई बार साइट चलना बंद हो जाती है. कुछ देर बाद दोबारा प्रयास करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















