WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live: पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक रिजल्ट जारी @ wbbse.wb.gov.in
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live: पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी. छात्र पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर देख सकते हैं.

Background
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) आज क्लास 10वीं (माध्यमिक) परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है. लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बोर्ड की ओर से नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जरिए किए गए. एग्जाम में कुल 86.56 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र रिजल्ट ऑनलाइन 9:45 बजे से ही देख सकेंगे जब आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव किया जाएगा.
ऐसे करें WBBSE Madhyamik 10th रिजल्ट चेक
- स्टेप 1: छात्र सबसे पहले WBBSE की वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर “पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- स्टेप 4: सबमिट करते ही पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और आगे के लिए प्रिंट आउट निकालें.
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live: किसने किया टॉप?
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की तरफ से घोषित कक्षा 10वीं के परिणामों में इस साल राजगंज के अदित्रो सरकार ने बाजी मार ली है. अदित्रो ने कुल 700 में से 696 अंक हासिल कर राज्य भर में टॉप किया है. उनका कुल प्रतिशत 99.43% रहा.
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live: ये जिला रहा टॉप पर
बोर्ड एग्जाम में पूर्व मेदिनीपुर (Purba Medinipur) जिला इस बार टॉप पर रहा है. यहां के छात्रों ने सबसे बेहतरीन रिजल्ट दर्ज किए हैं, जिससे यह जिला पूरे राज्य में अव्वल साबित हुआ है. जिले का पास प्रतिशत 96.46 फीसदी रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























