TS Inter Result 2025 LIVE: तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक की मदद से यहां देखें नतीजे, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
TS Telangana Inter Results Live: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आज दोपहर इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसे छात्र आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
LIVE

Background
तेलंगाना राज्य के लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम है. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. छात्र आधिकारिक साइट पर नतीजे देख सकते हैं.
रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई, जिसे राज्य के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का और परिवहन व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोन्नम प्रभाकर संबोधित किया. इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 5 मार्च से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिनमें लगभग 9,96,971 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अब सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.
स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को tsbie.cgg.gov.in वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी भरनी होगी. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.
ऐसे करें TS इंटर रिजल्ट 2025 चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.
- इंटर फर्स्ट ईयर या सेकंड ईयर रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर, जन्म तिथि आदि डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
- स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखेगा, उसे चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
TS Inter Result 2025 LIVE: सेकंड ईयर का रिजल्ट इतने फीसदी
तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट सेकंड ईयर (12वीं) परीक्षा 2025 के नतीजों का ऐलान हो चुका है और इस बार भी परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या काफी बड़ी रही. इस साल कुल 5,08,582 छात्र-छात्राओं ने जनरल और वोकेशनल दोनों स्ट्रीम मिलाकर इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) मार्च 2025 परीक्षा में हिस्सा लिया था. इनमें से 3,33,908 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिससे इस वर्ष का कुल पास प्रतिशत 65.65% दर्ज किया गया है.
TS Inter Result 2025 LIVE: फर्स्ट ईयर का रिजल्ट इतने फीसदी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















