MPBSE 12th Result: मध्यप्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी, जानें लेटेस्ट अपडेट
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में होगा जारी. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकेंगें चेक.

MP Board MPBSE 12th Result 2020: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई के बाद किसी भी समय जारी किया जा सकता है. यह जानकारी कुछ दिन पहले बोर्ड की ओर से दी गई थी. मध्य प्रदेश बोर्ड ने बताया था कि एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में और 12वीं का रिजल्ट तीसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा. अर्थात एमपी बोर्ड इंटरमीडिएट (class 12) के नतीजे 15 जुलाई के बाद कभी भी जारी किए जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड के निदेशक हेमंत शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे दशकों बाद अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं. करीब 30 सालों के बाद ऐसा हो रहा है जब 10वीं के रिजल्ट 12वीं के नतीजों के पहले जारी किये गए हैं. एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में यानी चार जुलाई को घोषित कर दिए गए हैं अब केवल कक्षा 12वीं का रिजल्ट बाकी है जिसे जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा.
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020 एक नजर में
कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट चार जुलाई 2020 को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इस परीक्षा में करीब 11.5 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें कुल 62.84% छात्र-छात्राएं सफल घोषित किये गए हैं. सफल घोषित किये गए स्टूडेंट्स में से 15 स्टूडेंट्स ऐसे थे जिन्हें 100 में 100 यानी 100% मार्क्स मिले हैं.
कब हुई एमपी बोर्ड 12वीं की शेष परीक्षाएं
मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा 02 मार्च से शुरू हुई थी जिसे 31 मार्च 2020 को ख़त्म होना था. परन्तु कोरोना वायरस और लॉकडान के कारण इन परीक्षाओं को बीच में ही स्थगित कर देना पड़ा. जिसके चलते कक्षा 10वीं के दो पेपर और 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पायी थी. प्रदेश की स्थितियों का आकलन करने के बाद मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने तथा कक्षा 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को आयोजित कराने का फैसला लिया. इस फैसले के तहत 12वीं कक्षा की पेंडिंग परीक्षायें 9 जून से 16 जून तक आयोजित की गई. इन परीक्षाओं की 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शेष था जिसे अब दो-तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा. उम्मीद है कि 10 जुलाई तक एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया जाए और फिर 15 जुलाई के आसपास कभी भी रिजल्ट घोषित कर दिया जाये.
आपको बता दें कि 2020 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब साढ़े ग्यारह लाख और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब साढ़े आठ लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























