बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, फेल होने वाले छात्रों के लिए ये हैं विकल्प
BSEB Bihar Board 10th Result: बताया गया है कि 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल के बीच फेल हुए छात्र री-इवैल्युएशन और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

BSEB Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में कुल 12,79,294 छात्र पास हुए हैं. वहीं बाकी जो कुछ छात्र फेल हुए हैं, उनके लिए भी तमाम तरह के विकल्प खुले हैं. बिहार बोर्ड की तरफ से छात्रों को उनके अंक सुधारने और दोबारा कॉपी चेक का मौका दिया जाता है. आइए हम आपको बताते हैं कि फेल हुए छात्रों के पास क्या-क्या विकल्प हैं.
कब कर सकते हैं आवेदन
बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं और 10वीं के नतीजों से असंतुष्ठ छात्रों के लिए एक विंडो खोली जा रही है, जिसमें छात्र आवेदन कर सकते हैं. बताया गया है कि 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल के बीच फेल हुए छात्र री-इवैल्युएशन और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इन परीक्षाओं के नतीजे मई के आखिर तक जारी कर दिए जाएंगे. कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए भी बोर्ड की तरफ से तारीखों का ऐलान किया जाएगा.
कुल इतने छात्र हुए पास
इस साल 82.11 प्रतिशत यानी 12.79 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस साल टॉपर में तीन परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है. पास होने वाले स्टूडेंट्स में करीब 4,70,845 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए, जबकि 4,84,012 छात्र सेकेंड और 3,07,792 छात्र थर्ड क्लास से पास किए गए. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल पूरे राज्य में टॉप टेन में 123 परीक्षार्थियों के नाम हैं, जिनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं.
इस साल प्रदेश में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर रहे. इनमें समस्तीपुर हाई स्कूल की साक्षी कुमारी, भारतीय इंटर कॉलेज, गहिरी की अंशु कुमारी और हाई स्कूल अगियांव, भोजपुर के रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से 489 यानी 97.8 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर बने. राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में संपन्न हुई थी. परीक्षा की शुरुआत भाषा से हुई थी, जिसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















