NMIMS विश्वविद्यालय एनपीएटी परीक्षा की रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, यहां देखें नई परीक्षा तिथि
NMIMS यूनिवर्सिटी ने नेशनल टेस्ट ऑफ प्रोग्राम ऑफ्टर 12th की परीक्षा तिथि में बदलाव कर नया शेड्यूल जारी किया है. अब यह परीक्षा 28 और 22 मई को आयोजित की जाएगी.

NMIMS NPAT 2020: नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) ने अपनी प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली नेशनल टेस्ट ऑफ़ प्रोग्राम ऑफ्टर 12थ परीक्षा -2020 (एनपीएटी-2020) के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लॉक डाउन के चलते संशोधित कर दिया है. एनएमआईएमएस द्वारा कराई जाने वाली एनपीएटी के आधार पर ही छात्रों को अंडर ग्रेजुएट एवं इंटिग्रेटेड कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है.
एनएमआईएमएस द्वारा जारी नोटिस के आधार पर एनपीटी 2020 में आवेदन का कार्यक्रम इस प्रकार है-
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि -10 मई
- अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में एडिट करने की अंतिम तिथि -07 मई
- एनपीएटी 2020 की नयी परीक्षा तिथि -18 मई 2020 तथा 22 मई कर दी गयी है.
नोट- ऐसे छात्र जिनकी एनपीएटी 2020 की परीक्षा 09 मई 2020 को थी उनकी 18 मई 2020, तथा जिनकी परीक्षा 10 मई 2020 को थी उनकी परीक्षा अब 22 मई 2020 को होगी.
एनपीएटी 2020 में आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-
छात्र कम से कम 60% अंकों से 10+2 अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. तथा छात्र की आयु 25 वर्ष से अधिक न हो. इत्यादि.
ऐसे छात्र जो एनपीएटी 2020 का आवेदन नहीं कर पाए हैं वे छात्र एनएमआईएमएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन 10 मई 2020 तक सबमिट कर दें.
छात्र एनपीएटी 2020 का ऑनलाइन आवेदन इस प्रकार कर सकते हैं-
- छात्र सबसे पहले एनएमआईएमएस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के पश्चात् जो होम पेज खुलेगा उस होम पेज के ‘अप्लाई नाउ’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- अप्लाई नाउ’ वाले विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात् जो पेज खुलेगा, उस पेज पर मांगी गयी सभी जानकारी (जैसे-डेट ऑफ़ बर्थ, एज, जेंडर, ई-मेल आईडी एवं मोबाइल नंबर) को भर कर सबमिट कर दें.
- छात्र अपना आवेदन सबमिट करने से पहले भरी गयी सूचनाओं को भली-भांति चेक कर लें. चेक करने के उपरांत ही आवेदन को फाइनली सबमिट करें.
विशेष: छात्र एनपीएटी 2020 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























