NHM, त्रिपुरा से करिये कोर्स और वहीं बनिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर
इच्छुक उम्मीदवार नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जो पहले ही आरंभ हो चुके हैं.

नई दिल्लीः नेशनल हेल्थ मिशन, त्रिपुरा ने कम्यूनिटी हेल्थ पर होने वाले सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह आवेदन जनवरी 2020 सेशन के लिये हैं. इस कोर्स की अवधि छः महीने है. इसके लिये केवल ऑनलाइन ही अप्लीकेशन भरे जा सकते हैं.
इसके लिए संपूर्ण विवरण एनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है. वेबसाइट का एड्रेस है - tripuranrhm.gov.in
वह उम्मीदवार जो यह कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लेंगे, उन्हें प्राइमरी हेल्थ केयर टीम के संचालक के रूप में वहीं के उपकेन्द्रों पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर काम करने का मौका मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार एनएचएम की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जो पहले ही आरंभ हो चुके हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 December 2019 है. जैसा कि आप देख सकते हैं, अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिये बिना वक्त गंवाए अप्लीकेशन भर दें.
शैक्षिक योग्यता –
इस पद पर आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी की पढ़ाई की हो. अथवा उसके पास नर्सिंग में बैचलर या मास्टर डिग्री हो या आखिरी विकल्प यह है कि उसने आयुर्वेद में बैचलर डिग्री ली हो. साथ ही आवश्यक है कि यह पढ़ाई किसी प्रतिष्ठित संस्थान या यूनिवर्सिटी से पूरी की गयी हो.
इनके अलावा भी कुछ योग्यताओं के होने पर कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी. जैसे वहां की लोकल भाषा, बोली पर अच्छी पकड़. पब्लिक हेल्थ सिस्टम में काम करने का अनुभव या किसी भी हेल्थ सेक्टर में कम से कम दो साल का अनुभव.
आयु सीमा –
उम्मीदवार के लिये आवश्यक है कि उसकी आयु 35 वर्ष से अधिक न हो. एससी, एसटी उम्मीदवारों को इसमें थोड़ी छूट है, उनकी अधिकतम आयु 40 वर्ष हो सकती है.
चयन प्रक्रिया –
चयन मेरिट के आधार पर होगा. कटऑफ मार्क्स निर्धारित करेंगे कि किसका चयन होगा और किसका नहीं. कुल 180 कैंडिडेट जनवरी 2020 बैच के लिये चयनित होंगे. इसके बाद अगर वैकेंसी बढ़ाने की जरूरत महसूस होगी तो फिर से विज्ञापन दिया जायेगा. साथ ही ये वैकेंसी कभी भी घटाई या बढ़ाई जा सकती हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























