11वीं और 12वीं के लिए NCERT शुरू करेगा फ्री ऑनलाइन कोर्स, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
एनसीईआरटी ने 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए हैं नामांकन 22 सितंबर 2025 से शुरू होगा और परीक्षा 3 मार्च 2026 को होगी सफल छात्रों को 60% से ज्यादा अंक पर सर्टिफिकेट मिलेगा.

NCERT Free Online Course: अगर आप 11वीं या 12वीं में पढ़ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने अब छात्रों की पढ़ाई आसान बनाने के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं इन कोर्स का मकसद छात्रों को बोर्ड एग्जाम की तैयारी में मदद करना है सबसे अच्छी बात यह है कि यह कोर्स सरकार के SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध होंगे और छात्र इन्हें घर बैठे बिना कोई फीस दिए कर सकेंगे.
नामांकन और परीक्षा की तारीखें
इन कोर्स में दाखिला लेने की प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी अगर कोई छात्र नामांकन करना चाहता है तो उसके पास 20 फरवरी 2026 तक का समय रहेगा यानी करीब 5 महीने तक छात्र नामांकन कर सकते हैं.
कितनी होगी कोर्स की अवधि
कोर्स की कुल अवधि 24 हफ्तों की होगी यानी छात्रों को लगभग 6 महीने का समय मिलेगा जिसमें वे सभी मॉड्यूल और अध्याय पूरा कर पाएंगे. इसके बाद अंतिम परीक्षा 3 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को 2 मार्च 2026 तक पंजीकरण कराना जरूरी होगा.
किन-किन विषयों के लिए कोर्स उपलब्ध होंगे?
एनसीईआरटी ने कक्षा 11 और 12 के लिए अलग-अलग विषयों में कोर्स बनाए हैं. कक्षा 11 के लिए: अकाउंटेंसी, जीवविज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, भौतिकी, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र. कक्षा 12 के लिए: जीवविज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, गणित, भौतिकी, मनोविज्ञान और समाजशास्त्र. इन सभी विषयों को अध्याय और मॉड्यूल में बांटा गया है, ताकि छात्र धीरे-धीरे और व्यवस्थित तरीके से पढ़ाई कर सकें.
कैसे होंगे कोर्स?
ये सारे कोर्स एनसीईआरटी के अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार और पढ़ाए जाएंगे हर विषय में ऐसे टॉपिक्स शामिल किए गए हैं, जो छात्रों की बुनियाद मजबूत करें और उन्हें बोर्ड एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिले ऑनलाइन होने की वजह से छात्र अपनी सुविधा और समय के हिसाब से पढ़ाई कर पाएंगे.
मिलेगा सर्टिफिकेट भी
कोर्स पूरा करने के बाद छात्र को परीक्षा देनी होगी अगर कोई छात्र इस परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाता है तो उसे एनसीईआरटी की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा यह सर्टिफिकेट छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धि के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और आगे पढ़ाई या करियर में मददगार साबित हो सकता है.
कहां और कैसे करें नामांकन?
जिन छात्रों को इसमें भाग लेना है वे नामांकन की शुरुआत होने के बाद swayam.gov.in वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए किसी तरह की फीस नहीं लगेगी.
यह भी पढ़ें - इस राज्य में हायर एजुकेशन के लिए स्टूडेंट्स को मिलता है क्रेडिट कार्ड, नौकरी के बाद लगता है न के बराबर ब्याज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























