MRPL Recruitment 2023: इन पद पर निकली भर्ती ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
MRPL Vacancy 2023: मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

MRPL Recruitment 2023: ओएनजीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर अपरेंटिस के पद पर भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार संस्थान में कुल 70 पद को भरा जाएगा. इस अभियान के जरिए ग्रेजुएट/ टेकनीशियन अपरेंटिस ट्रेनी पद को भरा जाएगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट mrpl.co.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अगस्त 2023 तय की गई है.
MRPL Recruitment 2023: ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस अभियान के जरिए कुल 70 पद भरे जाएंगे. इस अभियान के माध्यम से ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के 35 पद और टेकनीशियन अपरेंटिस ट्रेनी के 35 पद पर भर्ती की जाएगी.
MRPL Recruitment 2023: पात्रताएं
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.
MRPL Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों को चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिर अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष की होगी.
MRPL Recruitment 2023: कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 8 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
MRPL Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर जाकर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार जरूरी डिटेल्स भरें और आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नौकरी पाने का शानदार मौका, 57,700 रुपये मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

