MH SET Exam: 01 जनवरी से भरे जाएंगे एप्लीकेशन, यहां जानें प्रक्रिया
एमएच एसईटी 2020 एग्जाम के लिये अप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया 01 जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी. यहां देखें अप्लाई करने के तरीके और अप्लीकेशन करेक्शन डेट्स के बारे में

नई दिल्ली: महाराष्ट्रा एलिजिबिलिटी टेस्ट (MH SET) के लिये अप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया जल्द ही आरंभ होने वाली है. इच्छुक कैंडिडेट जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. अप्लीकेशन भरना प्रारंभ होंगे 01 जनवरी 2020 से और आवेदन करने की अंतिम तारीख है 21 जनवरी 2020. इसके बाद आवेदन नहीं कर सकते. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि अभी अप्लीकेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव नहीं हुआ है. यह नये वर्ष के पहले ही दिन एक्टिव हो जायेगा. अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – setexam.unipune.ac.in
महत्वपूण तारीखें -
ये तो थी आवेदन करने की तारीख पर जहां तक एग्जाम की बात है तो सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी के द्वारा एमएच एसईटी एगाजम 2020, कंडक्ट कराया जाएगा 28, जून 2020 को.
आवेदन करने के बाद अगर किसी कैंडिडेट को लगता है कि फॉर्म भरने में कोई गलती हो गयी है तो एमएच एसईटी अप्लीकेशन करेक्शन विंडो में जाकर सुधार कर सकते हैं. ये फॉर्म सबमिट करने के बाद भी हो सकता है. अप्लीकेशन करेक्शन विंडो खुली रहेगी 23 जनवरी 2020 से 29 जनवरी 2020 तक. इस बीच में आप अप्लीकेशन की गलतियां सुधार सकते हैं.
जरूरी जानकारियां –
महाराष्ट्रा स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के माध्यम से महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिये योग्यता चेक की जाती है. अगर कोई कैंडिडेट यह एग्जाम पास कर लेता है तो वह इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हो जाता है. 32 विषयों के लिए कैंडडिट्स का सेलेक्शन किया जाता है. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में परास्नातक किया हो. एमएच एसईटी के सिलेबस और बाकी जरूरी जानकारियों के लिए वेबसाइट देख सकते हैं.
एमएच एसईटी के एग्जाम में दो पेपर होते हैं. दोनों ही एक दिन में एक साथ होते हैं. एक पेपर में जहां टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड देखा जाता है, वहीं दूसरा पेपर सब्जेक्टिव होता है. यानी जिस विषय से कैंडिडेट ने फॉर्म भरा है, उसी विषय के प्रश्न आते हैं. पहला पेपर जनरल होता है और सभी के लिए एक सा होता है. पेपर टू यानी जो सब्जेक्ट से संबंधित होता है में 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आते हैं. ये सभी क्वेश्चन कंपलसरी होते हैं. कुछ विषयों जैसे मैथेमेटिकल साइंस वगैरह का पैटर्न फर्क होता है. विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























