Assistant Professor Jobs 2025: 400 से ज्यादा पदों पर होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, लाखों में है सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
उत्तराखंड सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती की घोषणा की है. जानिए कब और कहा से इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 खाली पदों को भरने का ऐलान किया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी और बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) को भेज दिया है. यह कदम राज्य में मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए उठाया गया है.
पदों की संख्या और आरक्षण
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 439 पदों में से 218 पद जनरल केटेगरी के लिए, 112 पद अनुसूचित जाति (SC) के लिए, 9 पद अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए, 68 पद ओबीसी के लिए और 32 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षित किए गए हैं. इस प्रकार, अलग-अलग वर्गों के लिए उचित आरक्षण सुनिश्चित किया गया है, ताकि विभिन्न जातियों और वर्गों के योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकें.
इन विभागों में होनी है नियुक्ति
डॉ. रावत ने यह भी बताया कि राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के दो दर्जन से ज्यादा विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी. इनमें से कुछ प्रमुख विभाग में एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, गायनी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ओटो राइनो लैरिंजोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन और रिहेबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकैट्रिस्ट, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोथेरेपी, और रेस्पिरेटरी जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं. इसके अलावा, डॉ. रावत ने चिकित्सा शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया कि प्रिंसिपल्स और एसोसिएट प्रोफेसर के प्रोन्नति के पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए.
ये है भर्ती का शेड्यूल
इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी 19 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी. इसके बाद, 1 मार्च 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन की लास्ट डेट 21 मार्च 2025 होगी. साथ ही आवेदन शुल्क भी 21 मार्च तक जमा किया जा सकेगा.
इस पद पर लाखों रुपये तक की है सैलरी
उत्तराखंड मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को वेतनमान लेवल-11 के तहत 67,700 रुपये से लेकर 2,08,700 रुपये तक मिलेगा. यह सरकारी टीचिंग पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jobs in Tesla: भारतीयों के लिए एलन मस्क की टेस्ला में जॉब्स, जानें किन-किन पदों पर कर सकते हैं अप्लाई?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















