राज्यसभा सचिवालय में निकली वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हें आवेदन
राज्यसभा द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उम्मीदवार राज्यसभा सचिवालय में निकली पर्सनल असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है. राज्यसभा की इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भर्ती विज्ञापन जारी होने से 45 दिन बाद तक है. उम्मीदवार आवेदन करने के लिए राज्यसभा की साइट rajyasabha.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान कुल 100 पदों को भरेगा. अभ्यर्थियों को इस पत्र को भरकर जमा करना होगा.
ये है रिक्ति विवरण
- विधायी/कार्यकारी/प्रोटोकॉल ऑफिसर: 12 पद.
- विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी: 12 पद.
- सहायक विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी: 26 पद.
- सचिवालय सहायक: 27 पद.
- सहायक अनुसंधान/संदर्भ अधिकारी: 3 पद.
- अनुवादक: 15 पद.
- पर्सनल असिस्टेंट: 15 पद.
- ऑफिस वर्क असिस्टेंट: 12 पद.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है. उम्मीदवार को इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है.
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथि
भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2022.
भर्ती के लिए इस प्रकार करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राज्यसभा की आधिकारिक साइट rajyasabha.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें. अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरें. इसके बाद आवेदन पत्र को डायरेक्टर (पर्सनल), रूम नंबर 240, सेकंड फ्लोर, राज्यसभा सचिवालय, पार्लियामेंट ऑफ इंडिया, 1100091 के पते पर भेज दें. अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट की सहायता ले सकते हैं.
SSC GD Constable का रिजल्ट जारी, यहां क्लिक कर देखें नतीजे
Maths में रूचि रखने वाले बना सकते हैं शानदार करियर, यहां क्लिक कर जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















