हेल्थ डिपार्टमेंट में 6,000 से अधिक पद पर निकली भर्ती, आवेदन का आखिरी दिन आज, फटाफट कर दें अप्लाई
SIHFW Recruitment 2023: राजस्थान के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर में निकली 6,000 से अधिक भर्तियों के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका आज है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
SIHFW Recruitment 2023 Last Date: राजस्थान राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने कुछ समय पहले नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों और किसी वजह से अब तक इन वैकेंसी के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे आज के आज फॉर्म भर दें. एसआईएचएफडब्ल्यू के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार है.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन और एएनएम आदि के कुल 6523 पद भरे जाएंगे. अगर वैकेंसी विवरण की बात करें तो वैकेंसी का डिटेल इस प्रकार है.
नर्सिंग ऑफिसर – 1289 पद
फार्मासिस्ट – 2020 पद
एएनएम – 1155 पद
असिस्टेंट रेडियोग्राफर – 1015 पद
लैब टेक्निशियन – 1044 पद
कुल पद – 6522
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
राजस्थान के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको एसआईएचएफडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sihfwrajasthan.com.
पात्रता क्या है
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.
देना होगा इतना शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 500 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 350 रुपये है. आवेदन संबंधी अन्य जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई हैं, इन्हें वहां से चेक किया जा सकता है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UPPSC सिविल जज परीक्षा की आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI