NIT Recruitment 2022: NIT में निकली बम्पर भर्ती, 2 लाख 18 हजार मिलेगी सैलरी
NIT Rourkela Jobs 2022: इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए नॉन-टीचिंग के 147 पद पर भर्ती होनी है.

NIT Rourkela Recruitment 2022: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक संस्थान में विभिन्न पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी तय की गई है.
ये भर्ती अभियान एनआईटी में कुल 147 नॉन टीचिंग पद पर भर्ती के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिनमें लाइब्रेरियन, प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी, अधीक्षण अभियंता, डिप्टी रजिस्ट्रार, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता, वैज्ञानिक अधिकारी, छात्र गतिविधि और खेल (एसएएस) अधिकारी, एसएएस सहायक के 1-1 पद पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा ये अभियान सहायक रजिस्ट्रार के 4, चिकित्सा अधिकारी के 3, अधीक्षक के 10, तकनीकी सहायक के 36, जूनियर इंजीनियर के 3, लाइब्रेरी और सूचना सहायक के 3, वरिष्ठ सहायक के 13, जूनियर असिस्टेंट के 25, वरिष्ठ टेक्नीशियन के 12 और टेक्नीशियन के 29 पद को भरेगा.
योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ पद के मुताबिक विशेषज्ञता में इंटरमीडिएट (10 +2)/बैचलर डिग्री/बीई/बीटेक/मास्टर्स डिग्री/एमएससी/एमसीए/एमबीबीएस या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 27 से 56 साल के मध्य होनी चाहिए. साथ ही उनके पास कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 500 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा.
कैसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल / व्यापार परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 2,18,200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.nitrkl.ac.in पर जाएं और अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें.
यह भी पढ़ें-
Career Options: इन क्षेत्रों में महिलाएं बना सकती हैं शानदार करियर, मिलती है स्मार्ट सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















