LIC रिक्रूटमेंट 2020 के तहत निकली 218 भर्तियां, ऑनलाइन करें आवेदन
एलआईसी ने एएओ और एई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं, 15 मार्च 2020 के पहले करना है एप्लाई

नई दिल्लीः LIC Recruitment 2020: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में समय रहते आवेदन कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2020 है. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कुल 218 वैकेंसीज़ की घोषणा की गई है. इनमें से 50 वैकेंसी सहायक अभियंता की हैं और 168 वैकेंसीज़ सहायक प्रशासनिक अधिकारी की हैं.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ऑनलाइन आवेदन विंडो 25 फरवरी 2020 से खुल जायेगी और 15 मार्च 2020 तक एप्लीकेशन लिंक एक्टिव रहेगा. इस बीच में आप जब भी चाहें आवेदन कर सकते हैं पर अंतिम तिथि आने तक रुके न रहें क्योंकि कई बार आखिर में लोड ज्यादा होने पर साइट धीमा काम करने लगती है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.licindia.in.
वैकेंसी विवरण –
एलआईसी में निकली वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.
असिस्टेंट इंजीनियर - 50 पद
सहायक प्रशासनिक अधिकारी - 168 पद
महत्वपूर्ण तारीखें –
आवेदन आरंभ होने की तारीख – 25 फरवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तारीख – 15 मार्च 2020
प्रिलिमिनेरी एग्जाम के लिये कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख – 27 मार्च से 04 अप्रैल 2020
प्रिलिमिनेरी एग्जाम की तारीख - 04 अप्रैल 2020
मेन्स एग्जाम की तारीख – बाद में सूचित किया जायेगा
अन्य जानकारियां –
इन पदों पर आवेदन करने के लिये पद के अनुसार पात्रता अलग-अलग है. बेहतर होगा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लें. इन पदों पर चयन तीन चरण की परीक्षाओं के माध्यम से होगा औऱ अंत में मेडिकल एग्जाम भी लिया जायेगा. सभी चरण पास करने वालों का चयन ही अंतिम माना जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL






















