दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने टीजीट-पीजीटी के 3358 पदों पर वैकेंसी निकाली, 24 जनवरी से शुरू हुए आवेदन
DSSSB टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के तहत पीजीटी, टीजीटी आदि पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं. बताये गये प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन करने हैं.

नई दिल्लीः DSSSB Teacher Recruitment 2020: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने टीचर रिक्रूटमेंट 2020 के तहत 3358 पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये वैकेंसीज पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) फिजिकल एजुकेशन टीचर, डोमेस्टिक साइंस टीचर, ड्राइंग टीचर और लाइब्रेरियन के पदों के लिये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जनवरी 2020 से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट का एड्रेस है www.dsssb.delhi.gov.in. ये आवेदन विज्ञापन संख्या04/20 के अंतर्गत प्रकाशित किये गये थे. इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2020 है.
वैकेंसी विवरण –
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने सरकार के शिक्षा निदेशालय विभाग के अंतर्गत निकाली इन वैकेंसीज़ का क्रमवार विवरण इस प्रकार है.
64/20, पीजीटी समाजशास्त्र (पुरुष) - 9 पद 65/20, पीजीटी समाजशास्त्र- (महिला) - 7 पद 66/20, पीजीटी अर्थशास्त्र (पुरुष) - 34 पद 67/20, पीजीटी अर्थशास्त्र – (महिला) - 52 पद 68/20, पीजीटी हिंदी (पुरुष) - 111 पद 69/20, पीजीटी हिंदी (महिला) - 91 पद 70/20, पीजीटी कंप्यूटर साइंस - (पुरुष) - 14 पद 71/20, पीजीटी कंप्यूटर साइंस - (महिला) - 10 पद 72/20, पीजीटी राजनीति विज्ञान - (पुरुष) - 24 पद 73/20, पीजीटी राजनीति विज्ञान - (महिला) - 41 पद 74/20, पीजीटी कृषि (पुरुष) - 2 पद 75/20, पीजीटी ग्राफिक्स (पुरुष) -1 पद 76/20, पीजीटी संस्कृत- (पुरुष) - 31 पद 77/20, पीजीटी उर्दू-(पुरुष) - 2 पद 78/20, पीजीटी भूगोल (महिला) - 10 पद 79/20, पीजीटी इतिहास (महिला) - 24 पद 80/20, पीजीटी शारीरिक शिक्षा- (महिला) - 9 पद 81/20, पीजीटी गृह विज्ञान- (महिला) - 74 पद 82/20, पीजीटी इंजीनियरिंग ड्राइंग-(पुरुष) - 1 पद 83/20, पीजीटी ललित कला-(पुरुष) - 13 पद 84/20, पीजीटी ललित कला (महिला) - 9 पद 85/20, पीजीटी शारीरिक शिक्षा-(पुरुष) - 8 पद 86/20, पीजीटी संगीत-(महिला) - 2 पद 87/20, शारीरिक शिक्षा शिक्षक - 692 पद 88/20, घरेलू विज्ञान शिक्षक - 194 पद 89/20, संगीत शिक्षक - 123 पद 90/20, ड्राइंग टीचर -231 पद 91/20, टीजीटी कंप्यूटर साइंस - 264 पद 92/20, लाइब्रेरियन - 197 पद 93/20, टीजीटी विशेष शिक्षा शिक्षक – 978 पद
शैक्षिक योग्यता –
हर पद के लिये शैक्षिक योग्यता भिन्न है, जिसे वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. मोटे तौर पर अपने विषय से संबंधित डिग्री आवेदन करने वाले के पास होनी चाहिए. जहां तक बात आयु सीमा की है तो पीजीटी पदों के लिये आयु सीमा 36 वर्ष है. संगीत शिक्षक के लिए 32 वर्ष और पीजीटी (शारीरिक शिक्षा, पुरुष) के लिये 30 वर्ष. इसी प्रकार लाइब्रेरिन, शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान और ड्राइंग टीचर के लिये आयु सीमा 30 वर्ष रखी गयी है. इन पदों के लिये चयन टायर वन, टायर टू और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा. बात अगर आवेदन शुल्क की की जाये तो सामान्य श्रेणी के लिये आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार, पीएच कैंडिडेट के लिये कोई शुल्क नहीं है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















