Chennai District Recruitment Bureau ने 320 पदों के लिये निकाली भर्तियां, ये रही पूरी डिटेल
CHNDRB ने कोआपरेटिव बैंक और कोआपरेटिव इंस्टीटूट्स के लिए असिस्टेंट असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं, योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी 2020 के पहले एप्लीकेशन भर दें.

चेन्नईः CHNDRB Recruitment 2020: चेन्नई डिस्ट्रिक्ट रिक्रूटमेंट ब्यूरो ने असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये आवेदन कोआपरेटिव बैंक और कोआपरेटिव इंस्टीटूट्स के 320 पदों को भरने के लिये हैं. इन वैकेंसीज़ में से 203 वैकेंसी चेन्नई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में सहायक के पद के लिए हैं और 117 वैकेंसी चेन्नई जिले में सहकारी संस्थानों में सहायक / कनिष्ठ सहायक के पदों के लिये हैं. ब्यूरो ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं.
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 26 फरवरी 2020 या उससे पहले चेन्नई जिला भर्ती ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीएनडीआरबी के ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. ये पद विज्ञापन संख्या 01-2019 और 02-2019 के अंतर्गत प्रकाशित हुये हैं.
महत्त्वपूर्ण तारीखें –
नोटीफिकेशन की तिथि - 30 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि - 30 जनवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 26 फरवरी 2020
चेन्नई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में सहायक के लिए परीक्षा तिथि - 22 मार्च 2020
चेन्नई जिले में जूनियर सहायक सहकारी संस्थानों के लिए परीक्षा तिथि - 29 मार्च 2020
अगर वैकेंसी के बारे में अलग-अलग बात की जाये तो निम्नलिखित पद दोनों जगहों पर निकले हैं.
चेन्नई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में सहायक - 203 पद
चेन्नई जिले में सहकारी संस्थाओं में सहायक / जूनियर सहायक (चेन्नई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अलावा) - 117 पद.
ज्यादा जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट पर जा सकते हैं. वेबसाइट का एड्रेस है www.chndrb.in. यहां यह बताना भी जरूरी है कि उम्मीदवारों को अप्लीकेशन भरने के पहले ही अप्लीकेशन फीस और एग्जामिनेशन फीस देनी होगी. दोनों का भुगतान करने के बाद ही आवेदन किया जा सकता है.
AIIMS रायपुर में 21 सीनियर रेसिडेंट के लिये वॉक इन इंटरव्यू, यहां जानें जरूरी तारीखें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी किया राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोडEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















